छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से
अनिल सिन्हा रिपोर्टर
ज्ञापन
***********
न्यायालय नायब तहसीलदार डोंगरगढ़ जिला राजनादगांव (छ.
ग.)
क्र0/Q/प्रवा. ना. ता. /2023
दिनांक
डोंगरगढ़ 29/08/2023
हल्का पटवारी प. ह .न.12ग्राम पलान्दुर तहसील डोंगरगढ़
मौका एवं अभिलेख जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत बाबत
उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख हैं।कि आवेदक दिलेश्वर वर्मा आत्मज रामसिंग वर्मा जाती लोधी निवासी पलान्दूर पोस्ट -मोहारा तहसील डोंगरगढ़ जिला राजनादगांव (छ. ग.)
द्वारा ग्राम पलान्दुर प .ह. न.12 रा. नि. म.मुसराकला में खसरा क्रमांक 1033/1 रकबा 1.162 हे भूमि स्तिथ हैं।उपरोक्त के ऑनलाइन रिकार्ड में आवेदक का नाम नाबालिक डिलेश्वर वर्मा पिता रामसिंग वर्मा लिखा हुआ हैं
किसान पुस्तिका एवं आधार कार्ड में नाम डिलेश्वर वर्मा पिता रामसिंग वर्मा अंकित हैं। जो कि सही हैं।आवेदक शैक्षणिक दस्तावेज के अनुसार आवेदक की जन्मतिथि 09/07/2005 हैं जिसके आधार पर आवेदक वर्तमान में बालिग हो चुका हैं।आवेदक के आधार कार्ड शाला अभिलेख के अनुसार ऑनलाइन बी 1/खसरा/नक्शा में नाबालिक डिगेश्वर पिता रामसिंग के स्थान पर डिलेश्वर वर्मा पिता रामसिंग वर्मा नाम सुधार किए जाने एंव नाबालिग से बालिग किये जाने का निवेदन किया गया हैं।
अतः उक्त संबध में मौका एवं अभिलेख जांच कर जांच प्रतिवेदन पेशी दिनांक 04/09/2023 तक प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें ।
0 Comments