Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: शिवरात्रि महोत्सव

 बालोद

लोकेशन -नहर खपरी

तारीख 28/08/23

 

सावन के आखिरी सोमवार के पावन अवसर पर संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद ग्राम कुरदी एवं नहर खपरी में आयोजित शिवरात्रि महोत्सव में शामिल होकर भगवान शिव की विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि और उन्नति की कामना की।*





 इस दौरान उन्होंने कहा की श्रावण का महीना भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना होता है। भोले भंडारी को सावन का महीना प्रिय होने के पीछे एक कथा है, दरअसल सावन के महीने ही मां पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था जिससे भगवान शिव प्रसन्न होकर मां पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया था। सावन के महीने में शिवलिंग का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक का विशेष महत्व होता है। पूरे सावन महीने के दौरान हर दिन शिवजी की पूजा-उपासना करने पर सभी तरह की मनोकामना जल्दी पूरी होती हैं। सावन के महीने में सोमवार व्रत, मासिक शिवरात्रि और कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व होता है।

*इस दौरान नहर खपरी के बहनों ने माननीय संसदीय सचिव जी को राखी बांधकर रक्षाबंधन की बधाई दिए।*


इस अवसर पर श्री मोंटू चंद्राकर जी महामंत्री, श्री लिखन निषाद जी एल्डरमैन, श्री खिलानंद साहू जी एवं ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।


रिपोर्टर

 विज़न टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments