*कबड़ियों पर मेहरबान प्रसाशन, नगर साजा मे बिना कोई सूचना के धड़ल्ले से कर रहे चोरी के समानो की खरीदी*
*कुछ दिनों पहले मुख्यालय मे हुए बंडल बंडल छड़ की चोरी का नही मिल पा रही जानकारी, कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल*
टुमेश जायसवाल ब्यूरो चीफ बेमेतरा :- बेमेतरा जिले के ब्लाक मुख्यालय साजा मे इन दिनों कबाड़ियों पर बड़े ही मेहरबान हो रहे प्रशासन, बिना कोई जानकारी व बिना गोमस्ता के बाहरी लोगो द्वारा की जारी रही कबाड़ी की दुकाने संचालित, उक्त संचालित दुकानो मे खरीदा जा रहा चोरी का समान, न तो कबाड़ी के सामने cc टीवी न तो कुछ,
आश्चर्य की बात तो यह है की बीते कुछ दिनों पहले साजा मुख्यालय से बंडल बंडल छड़े व बाइक चोरी हुई थी जिसका न तो आज तक कोई पता चल पाया ओर न ही किसी प्रकार की जानकारी शिकायत कर्ता को मिल पायी है, उक्त निराशा जनक कार्यवाही से साजा पुलिस के कार्यप्रणाली पर भी एक बड़ा सवाल खड़ा होता है,
सूत्रों की माने तो बीते कुछ दिनों से कबाड़ी के पास से फ्रेश छड़िया बिकने की सूचना मिल रही है,वहीं पिछली चोरी के सामान खरीदी मे मे उक्त कबाड़ी का नाम सामने आया था लेकिन कार्यवाही मामूली होने के चलते वो बेखौफ फिर से अपना काम जारी रखे हुआ है वहीं उसी मे गिरफ्तार आरोपी आज जेल मे है,
इस प्रकार धर्म धाम साजा मे बढ़ी चोरी की घटना से लोग आश्चर्य मे है साथ ही कार्यवाही मे चोरी की सामानो के पतासाजी नही होने के चलते लोगो का पुलिस के प्रति एक कड़ा रुख देखने को मिल रहा है,
0 Comments