Ticker

6/recent/ticker-posts

Surajpur: सूरजपुर जिले के शिक्षकों ने प्रस्तुत की मानवता की अनोखी मिसाल , दिवंगत शिक्षक साथी के परिवार को दी 1 लाख रुपए की संवेदना राशि।।

 सूरजपुर जिले के शिक्षकों ने प्रस्तुत की मानवता की अनोखी मिसाल , दिवंगत शिक्षक साथी के  परिवार को दी 1 लाख रुपए  की संवेदना राशि।।




सूरजपुर- संयुक्त संवेदना समिति में शामिल जिले के शिक्षकों ने भैयाथान विकासखण्ड में कार्यरत  सहायक शिक्षक एल बी स्व.जागर सिंह पूहुप की पत्नी को  उनके घर जाकर 1लाख रुपए की राशि प्रदान करते हुए संवेदना व्यक्त किया।

आपको बता दें कि सूरजपुर जिले के शिक्षकों द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त संवेदना अभियान की तारीफ हर जगह हो रही है, शिक्षकों ने एक-दूसरे के सहयोग से जिले में संयुक्त संवेदना समिति का निर्माण कर अपने दिवंगत शिक्षक साथियों के परिवार को दशग्राथ के दिन 1लाख रुपए की राशि प्रदान कर संवेदना प्रकट करने का संकल्प लिया गया था, इसी संबंध में संवेदना समिति के सचिव राधे साहू व कोषाध्यक्ष भुवनेश्वर सिंह ने बताया कि संवेदना समिति के संचालक सचिन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में इसकी शुरुआत वर्ष 2021 में कुछ सदस्यों के साथ की गई थी जो धीरे-धीरे अपने नेक इरादों और पारदर्शी व्यवस्था के कारण बढ़ती जा रही है वर्तमान में समिति के कुल 1267 पंजीकृत सदस्य हैं, जो वार्षिक संवेदना सदस्यता 500 रूपए प्रदान कर इस योजना को फलीभूत कर रहे हैं , समिति संवेदना राशि प्रदान करने के साथ-साथ दिवंगत शिक्षक के नामिनी अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने व लम्बित सत्वों के भुगतान में भी सहायता प्रदान करती है , अब तक जिले के 09 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को कुल 09 लाख रुपए की संवेदना सहायता राशि प्रदान की गई है।


मो0 रमीज राजा सूरजपुर

7400612300

छत्तीसगढ़ विज़न टीवी

Post a Comment

0 Comments