बालोद -सिकोसा
करबो मतदान कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष ग्राम सभा का आयोजन ग्राम पंचायत मटिया ह संपन्न हुआ
ग्राम पंचायत सचिव उमेंदसिंह सेन के द्वारा उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए 2 अगस्त से 31 अगस्त तक नाम जोड़ने मृत व्यक्ति के नाम काटने त्रुटि सुधार के बारे में विस्तृत जानकारी देकर शा, प्रा शाला के प्रधान पाठक दिनेश निषाद को अधिकारी नियुक्त किया गया है जिसे आगे की मार्गदर्शन के लिए दायित्व सौंपा गया जिस पर शासन से जो निर्देश मिला है उनकी जानकारी के साथ मतदाताओं की जानकारी एवं नामों का वाचन कर शपथ दिलाई गई इस अवसर पर ग्राम पंचायत मटिया हा के सरपंच दानीराम सिन्हा, उप सरपंच महेंद्र रात्रे, रोजगार सहायक जगन्नाथ ठाकुर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इंदुमती सिन्हा, नूतन निर्मलकर, शिक्षक दिनेश निषाद, शिक्षक नरेंद्र ज्योति देवदास ऑपरेटर चंदन मरकाम कोटवार देबूराम क्रांत, कोटवार गजेंद्र अंगारे उमेद राम बुद्धेश्वर जागेश्वर टंडन लोकेश्वरी चंद्राकर स्वास्थ्य कर्मचारी रतलू राम सनत कुमार रामकुमार सुरेंद्र कुमार रूपचंद जैन उपस्थित रहे
मतदाता जागरूकता का दिया गया संदेश
पंचायत सहित सभी वर्गों के लोग हुए शामिल
02 अगस्त 2023
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोकतांत्रिक व्यवस्था में आम नागरिकों को उनके मताधिकार के महत्व की जानकारी एवं अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने का संदेश दिया आयोजित ’करबो मतदान’ कार्यक्रम मे लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व की जानकारी देते हुए अपील की हैै। उन्होंने सभी प्रकार के निर्वाचनों में बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग कर योग्य प्रतिनिधियों का चुनाव करके राष्ट्र व समाज के विकास में अपना योगदान देने को कहा। इस अवसर पर उन्होडालते हुए सभी को अनिवार्य मतदाता एवं आम लोगों की उपस्थिति की सराहना की प्रतिबद्धता को देखते हुए उन्हें मतदाता जागरूकता अभियान का सबसे मजबूत स्तंभ बताया। 02 अगस्त से शुरू हो रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले युवा-युवती मतदाता सूची मंे अपना नाम जुड़वा सकते हैं। पिछले आम निर्वाचन में बालोद जिले में हुए उल्लेखनीय मतदान प्रतिशत की सराहना भी की। उन्होंने जिले के आम नागरिकों एवं मतदाताओं को आगामी विधानसभा आम निर्वाचन में मतदान प्रतिशत को बढ़ाकर शतप्रतिशत करने की अपील की। ग्राम पंचायत सचिव ने कहा कि हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि सभी क्षेत्रों की भाँति मताधिकार के प्रयोग में भी बालोद जिला अग्रणी होना चाहिए। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों को मतदाता जागरूकता अभियान में सहभागिता निभाकर अनिवार्य रूप से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील भी की
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन की रिपोर्ट
0 Comments