दुर्गुकोंदल:सावन मास में दुर्गुकोंदल सहित अंचल में सावन की झड़ी लग गई है
जिससे बुधवार को दिन भर जन जीवन अस्त व्यस्त रहा। वहीं खेत खलिहानों में पानी भर जाने से मौसम खुलते ही रोपाई व बियासी के कार्यों में तेजी आने की संभावना दिखाई दे रही है।दुर्गुकोंदल विकासखण्ड क्षेत्र में मंगलवार रात से सावन की झड़ी लग गई है जो बुधवार को दिन भर बरसते रहा जिसके कारण लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। काम काजी लोगों को रेनकोट के सहारे अपने कार्य हेतु नियत स्थान तक जाना पड़ा । नगर में व्यावसायिक स्थिति काफी मंदी रही। दिन भर झड़ी लगे रहने से आम लोग आवश्यक खरीदी या कार्यो के लिए ही निकले जिसके कारण व्यवसायिक कारोबार काफी फीका रहा और व्यावसायिक लोग अपने प्रतिष्ठानों में ग्राहकों का इंतजार करते खाली बैठे रहे ।
वहीं किसान एक ओर अच्छी बारिश से खुश नजर आ रहे हैं तो दूसरी ओर रासायनिक खादों की कमी से परेशान भी हैं । किसानों ने बताया कि खेतो में रोपाई व बियासी का कार्य तो चल ही रहा था, झड़ी लगने से जिन खेतो में पानी की कमी थी उसमें भी पानी भर जाने से मौसम खुलते ही कृषि कार्यो में तेजी आ जायेगी।इस बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे और लोग अपने खेतों की ओर दौड़ पड़े और अपने खेतों में पानी रोकने में जुट गए ताकि रोपाई व बियासी का कार्य हो सके।
0 Comments