महेंद्रपुर में स्वतंत्रता दिवस हर्षोलास के साथ मनाई गई।
दुर्गूकोंदल __ महेंद्रपुर में स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।इस अवसर पर महेन्द्र्पुर् के शासकीय माध्यमिक शाला में रामसिंह सलाम, प्राथमिक शाला,मे शाला सामिति के अध्यक्ष श्री अमरसिंह नरेटी, ,उप पशु-चिकित्सक में ग्राम पटेल रमसू नरेटी, एवं आँगनबाड़ी में वार्डपंच गनीका जैन, इन लोगों के द्वारा आन बान शान के साथ तिरंगा फहराया तथा देश की आजादी के लिए अपने प्राणो आहुति देने वाले वीर सपुतो एवं सेनानियों को याद किया गया ।
।स्कूली बच्चों ने संस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी,जिसे लोगों ने खूब सराहा।
आजादी के पर्व पर गांव एव दूर दराज के ग्रामीण , रतीराम जैन अजय सलाम ,रमेश्वर् हिरेसिंह,स्कूल शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं ,स्कूली छात्र छात्राए बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
0 Comments