Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: ब्लॉक मुख्यालय दुर्गुकोंडल में राखियां की दुकान सजी खरीदारी करने महिलाओं की लगी रही भीड़ एक दिन पूर्व राखी दुकान में भीड़ भाड़ देखने को मिला*।

 *ब्लॉक मुख्यालय दुर्गुकोंडल में राखियां की दुकान सजी खरीदारी करने महिलाओं की लगी रही भीड़ एक दिन पूर्व राखी दुकान में भीड़ भाड़ देखने को मिला*।  





दुर्गुकोंडल 29 अगस्त 2023 भाई बहन के पवित्र रिश्ते पर रक्षाबंधन 30 अगस्त बुधवार को मनाया जाएगा भाई की कलाई पर रहने राखियां बधा कर उनकी  लंबी उम्र की कामना करेगी भाई-बहन के सुख-दुख में साथ रहने का संकल्प लेंगे इसको लेकर  दुर्गकोदल में दुकानें सजने लगी और आज राखी के एक दिन पूर्व भीड़  भाड़ देखने को मिला त्योहार को लेकर बहने राखी जमकर खरीदारी करते नजर आए अचल में राखी का त्यौहार मनाया जाएगा जिसकी तैयारी की गई है राखियां₹5 से लेकर₹300 तक उपलब्ध है दुकान के संचालक मुन्ना सिंहा ने बताया कि इस बार राखी की वैरायटी अलग-अलग प्रकार की है जो की₹5 से लेकर 10 20, 30, 40, 50, 60, 70, 80, 90₹300 तक बिक्री हो रही है।

Post a Comment

0 Comments