Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: परिवर्तन यात्रा के सभा और लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न

 बालोद

लोकेशन - पसौद खरखरा मैदान

तारीख 26/09/23


परिवर्तन यात्रा के सभा और लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न






  ग्राम पसौद के खरखरा मैदान में परिवर्तन यात्रा का सभा एवं, ग्राम पंचायत पसौद में मनरेगा योजना के तहत  एक करोड़ 5 लाख राशि से विभिन्न विकास कार्य मुक्तिधाम, खेल मैदान ,पक्की नाली निर्माण, तालाब सौंदरीकरण ,कचरा घर का निर्माण और सड़क मुरमी करण कार्य का लोकार्पण माननीय  कपिल मोरेश्वर  केंद्रीय पंचायत राज्य मंत्री के मुख्य अथित्य में और माननीय श्री अरुण साव  प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी छ ग  के अध्यक्षता एवं अति विशिष्ट अतिथि माननीय  मोहन मांडवी सांसद, माननीय मधुसूदन यादव जिला भाजपा प्रभारी बालोद माननीय  शिव रतन शर्मा     विधायक    भाटापारा, माननीय  के सी  पवार जिला अध्यक्ष भाजपा बालोद अन्य प्रदेश स्तर के नेताओं के उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ ग्राम पसौद  में पूरे ग्रामवासी कार्यक्रम के उपलक्ष  त्यौहार मनाया गया आसपास के ग्रामवासी भी बढ़-चढ़ कर कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किये 300 भाजपा युवा मोर्चा द्वारा मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से अतिथि आगमन हुआ कार्यक्रम में मनोरंजन के लिए धरती के सिंगार लोक संस्कृति कार्यक्रम और भोजन का ब्यवस्था सरपंच  पोषण लाल देवांगन द्वारा  किया था जिसमें पसौद गांव के 100 युवा साथियों ने व्यवस्था संभालने के लिए सहयोग प्रदान किये 

पोषण लाल देवांगन अध्यक्ष जिला सरपंच संघ बालोद ने  पसौद गांव के लिए मंगल भवन बनाने हेतु 20 लाख राशि स्वीकृति हेतु केंद्रीय पंचायत राज्य मंत्री को मांग पत्र प्रस्तुत किया

 सरपंचों द्वारा 4 साल से मांग किया जा रहा है अब तक कोई सुनवाई नहीं हुआ ,यह आठ बिंदु के मांग पत्र को चुनावी घोषणा पत्र में सम्मिलित करने बाबत पोषण लाल देवांगन अध्यक्ष जिला सरपंच संघ बालोद द्वारा माननीय श्री कपिल मोरेश्वर जी केंद्रीय पंचायत राज्य मंत्री को ज्ञापन दिया गया (1) सरपंचों की मानदेय 4000 रु से वृद्धि करते हुए 20000 रु किया जाए (2) सरपंचों को आजीवन पेंशन दिया जाए (3) सरपंचों के अविश्वास प्रस्ताव नियम में संशोधन किया जाए (4) ग्राम पंचायत के पेयजल एवं स्ट्रीट लाइट के बकाया बिल को भुगतान से माफ किया जाए (5) नामांतरण फौती बटवारा का कार्य पूर्व की तरह ग्राम पंचायत द्वारा किया जाए (6) मनरेगा निर्माण कार्य में 50% राशि ग्राम पंचायत को अन्य मत की तरह पहले दिया जाए (7) प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची को जल्द पूरा करने के लिए अधिक से अधिक हितग्राहियों को आवंटन देते हुए चालू किया जाए (8) गांव के निर्माण कार्य को टेंडर ना देकर सरपंच को कार्य की एजेंसी बनाया जाए सरपंच ग्राम पंचायत पसौद 

अध्यक्ष सरपंच संघ जिला बालोद


रिपोर्टर

विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन के साथ ब्यूरो चीफ दीपक देवांगन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे