बालोद
लोकेशन-बेलौदी
तारीख 06/ 09/23
संकुल केंद्र बेलौदी में पदोन्नत व सेवानिवृत्त शिक्षको को दी गई विदाई
संकुल मुख्यालय बेलौदी में संकुल हल्दी व बेलौदी के शिक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से विदाई संम्मान समारोह आयोजित की गई ।इसमें सेवानिवृत्त पूर्व संकुल प्राचार्य शालिनी कुमार,मोहन लाल साहू, लाला राम साहू सहित स्व.रामसाय यादव के परिजन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम में पदोन्नत व स्थानांतरित शिक्षक चंद्रभान निर्मलकर,मनीषा मेश्राम,नरेश उके, खेलन दास मार्कण्डे,किरण देशमुख विशेष रूप से उपस्थित रहे।इस अवसर पर शालिनी कुमार ने अपने जीवन के प्रेरक संस्मरनो को पटल पर रखा।उनके कार्यवधि में विद्यालय के विशेष प्रगति की लोगो ने सराहना भी की।उन्होंने बताया कि संघर्ष से सब कुछ प्राप्त किया जा सकता है।इस क्रम में मोहनलाल साहू ने शिक्षकों को सजग व सहज ईमानदारी से शिक्षण कार्य करने प्रेरित किया।चंद्रभान सिंह निर्मलकर ने अपने उद्बोधन में बताया कि हम कार्य से अपना स्थान बना सकते है।साथ ही अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार रखे। अतिथियों को सम्मानपत्र, अंगवस्त्र श्रीफल,कलम भेंट कर सम्मान दिया गया।साथ ही नए पदस्थ शिक्षकों का भी सम्मान किया गया।
संकुल की ओर से स्वागत भाषण द्रोणकुमार सार्वा ने देकर इन शिक्षकों के मित्रवत व्यवहार व कार्यो की सराहना की।आभार प्रदर्शन संदीप जोशी ने किया। कार्यक्रम का सँयोजन संचालन संकुल समन्वयक संजय जोशी ने की। इस अवसर पर मैडम आर साहू प्राचार्य बेलौदी,मैडम त्रिपाठी प्राचार्य हल्दी,जिर्योधन साहू,टिकेश्वर लाल,माधव दास, कैलाश साहू, सोरी जी,मिथलेश गनजीर ,गजेंद्र साहू,गुलाब साहू,नरेंद्र ठाकुर,नरेंद्र देवदास,थलेन्द्र साहू ,भारती सिन्हा,योगेश्वरी,रेणु जांगड़े सहित दोनों संकुल के शिक्षक गण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल संवाददाता रूपचंद जैन बालोद की रिपोर्ट
0 Comments