*अमलीपदर बीएचएन स्कुल में विद्यार्थीयो ने मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव*
*श्री कृष्ण आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ मटकी फोड बना आकर्षण केन्द्र
*अमलीपदर* --श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बीएचएन इंगलिश और भारत माता हिन्दी हाईस्कुल अमलीपदर में स्कुली विद्यार्थियो ने कई कार्यक्रमो मे भाग लिया।इस शिक्षा संस्था के डायरेक्टर अख्तर खान के निर्देश पर संस्था के मुख्य स्कुल डोहल के प्राचार्या मिताली दास के द्वारा पूजा अर्चना करने के बाद आयोजन को धुमधाम से मनाया गया।वही अमलीपदर प्राचार्य जशोवन्त महापात्र सहित संस्था के 13 शिक्षक शिक्षिकाओ ने आयोजन को लेकर खासी तैयारी किया था।बीएचएन निजी संस्था अमलीपदर में स्कुली विद्यार्थियो के द्वारा किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम की जमकर तारीफ हो रही है।वही संचालक खान और मिताली दास ने संस्था के प्राचार्य महापात्र और सभी शिक्षक शिक्षिकाओ के तारीफ कहा स्कुल में अच्छी शिक्षा के साथ साथ संस्कृतिक आयोजन भी जरूरी है।
*कृष्ण और राधा के वेश में छोटे बच्चो ने किया अभिनय*
स्कुल के एक से आठ तक क्लास के विद्यार्थि कृष्ण और राधा के वेश मे जो अभिनय किया वह कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को और आकर्षण बना दिया।वही संस्था के शिक्षक शिक्षिकाएँ इस आयोजन को लेकर हप्तेभर से तैयारी में लगे थे।वही मटकी फोड में कक्षा पाँच के छात्र सत्यम यादव ने पहलीबार में ही आयोजन को जीत लिया। पालको व शाला विकास समिति के सदस्यो ने बच्चो के प्रस्तुति को लेकर प्रबंधन और आयोजन में भाग लेने वाले विद्यार्थी की जमकर तारीफ की।
*प्रतिभागीयो को पुरूस्कृत कर बढाया हौसला*
बीएच एन स्कूल अमलीपदर में समय समय पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है इसवर्ष भी जन्माष्टमी पर आयोजन हुआ इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागीयो का स्कुल प्रबंधन व शाला प्रबंधन समिति ने हौसला बढाया है।प्राचार्य महापात्र ने बताया प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान रखने वालो विद्यार्थियो को पुरूस्कृत किया जायेगा।और सफल आयोजन के लिये बच्चो की तारीफ भी किया है।
0 Comments