*हाथियों के दल ने क्षतिग्रस्त किया मकान और फसल*
संवाददाता राम प्रताप सिंह बेलगहना....
बेलगहना.... वनपरिक्षेत्र बेलगहना के छुइहा व कुरदर बीड में हाथियों के दल ने एक घर को अपना शिकार बनाते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया साथ ही घर पर रखे अनाज चट कर गए वहीं पांच किसानों के फसलों पर भी जमकर उत्पात मचाया सूचना पाते ही वन अमला मौके पर पहुंचा ज़ब तक हाथी अपना काम कर चुके थे ग्रामीणों को वन अमले द्वारा चेतावनी जारी की गई साथ ही हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखा जाने लगा बताया जा रहा है की तड़के सुबह हाथियों के दल की लोकेशन एटीआर की ओर तथा दोपहर तक लमनी रेंज के बांकल की ओर मिलने पर वनकर्मियों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
वन विभाग ने मामले की पुष्टि की हैं। मामले में रेंजर बेलगहना से बात नहीं हो सकी है फ़सल व मकान क्षति का प्रकरण तैयार किया जा रहा है क्षति का आंकलन कर प्रभावितों को क्षतिपूर्ति प्रदान की जाएगी। फिलहाल कुरदर वैली और इक्को जोहार व चांदनी झरना जाने वालों के मन में हाथियों की सूचना पाकर दहशत का माहौल है ग्रामीणों ने लमनी रेंज की ओर हाथियों की मूवमेंट की खबर पाकर चैन की सांस ली है।
0 Comments