Ticker

6/recent/ticker-posts

Dongargaon: गांव में समस्या ही समस्या ग्रामीणों ने किया चक्का जाम।

 गांव में समस्या ही समस्या ग्रामीणों ने किया चक्का जाम।


जिला पंचायत सदस्य जागृति चुन्नी यदु एवं जनपद सदस्य बीरेंद्र साहू के नेतृत्व में मोहड़ चौक पर डेढ़ घंटे चली चक्का जाम।




डोंगरगांव : थाना अंतर्गत ग्राम बम्हनीभाठा, मोहड़, माथलडबरी, कोहका, रेंगाकठेरा के ग्रामीणों ने अपने विभिन्न मांगो को लेकर मोहड़ तिराहे पर घंटो चक्काजाम किया। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने शासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपने मांगों को लेकर सड़क पर अड़े रहे बम्हनीभाठा के ग्रामीण सड़क निर्माण, स्कूल निर्माण, एवं सब स्टेंशन बदलने की मांग को लेकर मोहड़ तिराहे पर हल्ला बोलते रहे। वही इस चक्काजाम में मोहड़ माथलडबरी के ग्रामीण भी अपनी मांगों को लेकर शामिल हुए एवं यातायात को घंटो रोके रखा। मौके पर पहुँची पुलिस प्रशासन एवं एस डी एम आंदोलनकारी को समझाने का प्रयास करते रहे किंतु आंदोलनकारी अपने मांगो को लेकर लगातार सड़क पर बैठे रहे एवं शासन के खिलाफ नारेबाजी कर अपनी नाराजगी जताई बता दे मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान अर्जुनी में आसरा से बम्हनीभाठा मार्ग के लिए घोषणा की थी किंतु अभी तक स्वीकृति नही मिली हैं। साथ ही स्कूल भवन जर्जर हो गया, जिसे नया मांग करने हेतु आवेदन किया गया है, वही जनपद सदस्य वीरेंद्र साहू ने बताया कि बम्हनीभांठा में विधुत सप्लाई डोंगरगांव से होता है जिससे कि आये दिन लो ओलटेज की समस्या बनी रहती है। जिसे बदलकर अरसीटोला सब स्टेशन में जोड़ने ज्ञापन सौंपा है। वही मोहड़ माथलडबरी कोहका रेंगाकठेरा के ग्रामीण धान खरीदी केंद्र (सोसायटी) को डोंगरगांव के बदले मोहड़ करने की मांग पर अड़े रहे। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जागृति चुन्नी यदु ने बताया कि यहाँ के ग्रामीण डोंगरगांव धान बेचने जाते हैं जहां भीड़ अधिक रहती है एवं समय भी बहुत ज्यादा हो जाता है। वही मोहड़ के ग्रामीण धान खरीदी केंद्र को मोहड़ करने के मांग पर अड़े रहे। अन्त में जिला पंचायत सदस्य जागृति चुन्नी यदु एवं जनपद सदस्य वीरेन्द्र साहू ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर अपने मांगो को जल्द ही पूरा करने का आग्रह किया। जनपद सदस्य वीरेंद्र साहू,जिला पंचायत सदस्य जागृति यदु,सरपंच ग्राम पंचायत बम्हनी भाठा देवसिंह यादव, नरेंद्र साहू, श्याम लाल बनपेला, रमेश साहू, के साथ साथ सभी गॉंवों के ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे


*आसरा -बम्हनीभांठा पहाड़ी तक सड़क बनाने 3.75 करोड़ की स्वीकृति*

वही मुख्यमंत्री द्वारा अर्जुनी में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान आसरा से बम्हनीभांठा मार्ग में डामरीकरण हेतु सड़क बनाने घोषणा की थी जिसकी स्वीकृति भी हो चुकी हैं। लगभग 4 किलोमीटर की लंबाई तक बनने वाली सड़क से दोनो गांव के ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी।


*आश्ववासन के बाद खत्म हुआ आंदोलन*

लगभग 1 घंटो चक्काजाम कर रहे ग्रामीणों की मांगों पर अनुविभागीय अधिकारी श्री अश्वन कुमार पुसाम ने ग्रामीणों एवं जनप्रतिनि को आश्वस्त करते हुए कहा कि बम्हनी भाठा के सब सेंटर तत्काल अरसीटोला में जोड़ा जाएगा,साथ ही सड़क के लिए टेंडर की प्रकिया भी हो गयी है। स्कूल निर्माण के लिए भी प्रकिया चल रही है। साथ ही सोसायटी के लिए अनुमोदन कर पहल की जाएगी।


छत्तीसगढ़ विजन टीवी

डोंगरगांव से ओमकार साहू की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे