*आयुष्मान भव अभियान के तहत,दुर्गूकोंदल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 153 मरीजों का निशुल्क इलाज हुआ।*
*रक्तदान शिविर में 26 लोगों ने रक्तदान किया ,वही 153 मरीजों का निशुल्क इलाज हुआ*
दुर्गुकोंदल । आयुष्मान भव अभियान के तहत 30 सितबर 2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गुकोंदल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया डॉक्टर प्रियंका शुक्ला जिला कलेक्टर कांकेर, डॉक्टर अविनाश खरे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कांकेर के मार्गदर्शन में आयुष्मान भव अभियान के तहत 30 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गुकोंदल में रक्तदान शिविर एवम आयुष्मान मेला आयोजित किया गया।रक्तदान शिविर में स्वास्थ्य विभाग दुर्गुकोंदल के अधिकारी,कर्मचारियों और कंगलू कुम्हार शासकीय महाविद्यालय के। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं यूथ रेड क्रॉस सोसायटी के स्वयंसेवको के द्वारा 15 यूनिट रक्तदान किया, विद्यार्थियों के द्वारा कुल 26 ने रक्त दान किया गया। रक्त को कोमल देव जिला अस्पताल कांकेर के ब्लड बैंक भेजा गया जिससे गरीबों एवम जरूरत मंद को रक्त की आवश्कता होने पर सही समय में खून दिया जा सके। डॉक्टर मनोज किशोर खंड चिकित्सा अधिकारी दुर्गुकोंदल के द्वारा बताया गया की 1 वर्ष में कम से कम 3 बार रक्तदान करना चाहिए। साथ ही रक्तदान के लिए सभी को प्रोत्शाहित किया गया।
आयुष्मान भव के अंतर्गत आयुष्मान मेला में मेडिकल कालेज कांकेर से विशेषज्ञ चिकित्सकों एवम दुर्गुकोंदल के चिकित्सकों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गुकोंदल में कुल 153 मरीजों का ईलाज किया गया। जिसमे से 15 महिला रोग , 40 शिशु रोग , 10 आंख मरीजों, 2 बवासीर, 5 दांत के मरीजों के अलावा 81 मरीज सर्दी ,खासी , वायरल फीवर, दस्त के मरीजों का निशुल्क ईलाज किया गया।
आर.बी. एस.के. टीमों के द्वारा 55 बच्चो को विशेषज्ञ चिकित्सकों को दिखाया। स्वास्थ्य शिविर एवम रक्तदान में डॉक्टर मनोज किशोर
बी.एम.ओ. दुर्गुकोंडल, डॉक्टर भाग्य लक्ष्मी कोशमा, डॉक्टर रविकांत साहू, डॉक्टर चंदन बैरागी, लैब टेक्नोलॉजिस्ट में रूपेश मौहान, प्रदीप वर्मा, विनोद कुलदीप, फार्मासिस्ट में संजीव सिदार, जय प्रकाश ध्रुव, नेमन सिन्हा, देवेश भूआर्य,अंजली जैन, सावित्री मरकाम, एवम आर. बी. एस. के. टीम उपस्थित रहकर सेवा प्रदान किया गया।
0 Comments