Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: स्कूली छात्रों ने सेवानिवृत्ति होने पर,कल्याण सिंह दुग्गे को दी भावभीनी विदाई।

 *स्कूली छात्रों ने सेवानिवृत्ति होने पर,कल्याण सिंह दुग्गे को दी भावभीनी विदाई।



दुर्गूकोंदल।संकुल केंद्र के मा.शा. मर्रामपानी में पदस्थ प्रधानपाठक कल्याण सिंह दुग्गे को उनकी सेवानिवृति पर विदाई दी गई। बुधवार को आयोजित विदाई समारोह के दौरान संस्था के शिक्षकों,स्कूली बच्चों,रसोइया कर्मचारियों,संकुल स्तर के सभी शिक्षकों व ग्रामवासियों की उपस्थिति में उन्हें शॉल व श्रीफल भेंटकर भावभीनी विदाई दी। श्री दुग्गे के शिक्षकीय जीवन की शुरुआत सहायक शिक्षक के रूप में हुई। उनकी प्रथम नियुक्ति 24 दिसम्बर 1983 को हुई,वे कोंटा विकासखंड के मा.शा.चिंतागुफा में पदस्थ रहे। वहाँ 3 साल सेवा देते हुए स्थानांतरण के बाद सन् 1986 में दुर्गूकोंदल विकासखंड के प्राशा हामतवाही में पदस्थ हुए। पुनः स्थानांतरण के पश्चात वे सन 1987 में प्राशा सुरुंगदोह तथा सन 1995 में  दुर्गूकोंदल विकासखंड के ही माशा कोदापाखा में पदस्थ रहकर सेवा प्रदान की । सहायक शिक्षक से उच्चश्रेणी शिक्षक के रूप में पदोन्नत होकर सन् 2008 में कोयलीबेड़ा विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला छोटेबेठिया में कार्यरत थे। सन 2011 में प्रधान अध्यापक के रूप में पदोन्नति पश्चात वे पुनः दुर्गूकोंदल विकासखंड के माशा मर्रामपानी में पदस्थ होकर सेवा देते रहे। उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए 05 सितम्बर 2023 को शासन ने मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण से सम्मानित किया। स्वभाव से मृदुभाषी व सरल व्यक्तित्व के धनी श्री दुग्गे जी ने अपने जीवन में पूरी ईमानदारी से शिक्षकीय कार्य का निर्वहन किया। वे  स्वयं अनुशासित रहकर अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत बने रहे। विदाई समारोह के दौरान तमाम शिक्षकों ने उनके द्वारा किये गये अनुकरणीय कार्यों की प्रशंसा की। वहीं उनके उज्जवल भविष्य व सुखद जीवन की कामना की। इस अवसर संकुल समन्वयक टेकेश्वर साहू,संकुल प्राचार्य प्रकाश गोस्वामी,गोपाल जयते,कवलु गावड़े,सुरेंद्र केसरिया,सोमनाथ दुग्गा, रुपम देवांगन,रवीना आवडे,पूरनलाल जुर्री, समाज प्रमुख सूरजलाल दर्रो,ग्राम पटेल सन्नुराम कल्लो,प्रधानपाठक शिवलाल बघेल,नरेन्द्र उइके,अरुण ध्रुव, श्यामलाल दुग्गा,हंसाराम राना, लिगेंद्र गोयल, पंकज नरेटी,नंदेश्वरी पुजारी,ज्योति साहू,पूर्णिमा दुग्गा, कावेरी दर्रो सहित समस्त स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments