Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: *प्रो कबाड्डी टूर्नामेंट में मिचेसुखई को हराकर हामतवाही बना चैम्पियन।*

 *प्रो कबाड्डी टूर्नामेंट में मिचेसुखई को हराकर हामतवाही  बना चैम्पियन।*



 दुर्गुकोंद्ल 26सितबर सितंबर 2023 विकास खंड दुर्गुकोंद्ल के अंतर्गत ग्राम मेड़ों में त्रिदिवसीय प्रो कब्बड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हामतवाही और मिचेसुखई के बीच खेला गया जिसमें कांटे की टक्कर के बाद हामतवाही की टीम ने मिचेसुखई को हराया दिनांक 23 सितम्बर से 25/09/2023 तक आयोजित ग्राम मेडो में प्रो कबड्डी प्रतियोगिता में 60 टीम ने प्रवेश लिया।प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार ग्राम पंचायत मेडो सरपंच अनुज खरे और ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश महावे के द्वारा सयुक्त रूप से 10000/की धन राशि विजेता हामत वाही,द्वितीय पुरस्कार आयोजन समिति के द्वारा 5000/ की धन राशि मिचेसुखई,तृतीय उपसरपंच ग्राम पंचायत मेडो हेमनारायण सिन्हा के द्वारा 2501/पुरस्कार में दिया गया।आर तो ओ मे पदस्थ सत्यनारायण दीवान जी के द्वारा विजेता टीम को,मगलू राम ध्रुव  उपविजेता को,अमर जाड़े ने तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम1000/रुपए का पुरस्कार अलग से दिया। समापन समारोह राम दुलार देहारी ग्राम गायता मेहर सिंह कोमरा ग्राम पटेल,अनुज खरे ग्राम पंचायत मेडो हेम नारायण सिन्हा उप सरपंच ग्राम पंचायत मेडो उपसरपंच हेमनारायण सिन्हा,हेमंत कुमार श्रीवास्तव प्राचार्य हायर सेकंडरी स्कूल मेडो,आयुन ध्रुव पूर्व वनोपज समिति अध्यक्ष,बनवारी लाल कोमरा जी के आतिथ्य में संपन्न हुआ।प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका,व्यायाम शिक्षक भागीरथी बोगा,जगत ध्रुव,बिरसू नरेटी,मनीष दीवान,दिनेश पुडो ने निभाया।अंचल मेडो में पहली बार प्रो कबड्डी का आयोजन हुआ।प्रतियोगिता को सफल बनाने रमेश धनेलिया,बज्जू तारम मैच के कमेंटेटर किशोर सिन्हा,सतीश सिन्हा,गिरधारी सिन्हा,बनवारी सिन्हा,राम प्रसाद देहारी,प्रतियोगिता को सफल बनाने में ग्राम के युवा सुमेश देहारी,सतीश कोमरा,कृष्ण ध्रुव,विनोद समरथ चंद्रकांत ध्रुव,कली राम मंडावी,रवि समरथ,अभिजीत ठाकुर,रविंद्र कोमरा, राजकुमार ध्रुव,सुरेश दुग्गा,हरीश समरथ ,महावीर यादव,छोटू कोमरा,संतोष यादव, शिवनाथ ध्रुव,फानेश दीवान,लच्छन कोमरा हिमांशु कुमार ने महत्व पूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे