*हवन पूजन के साथ गणेश,प्रतिमा का हुआ विसर्जन*
*दुर्गूकोंदल ।ब्लाक मुख्यालय सहित अंचल के क्षेत्र में अनंत चतुर्थी के अवसर पर स्थापित गणपति प्रतिमा चौक चौराहों, पंडाल,पुलिस कैंप,थाना परिसर एवं घरों की रौनक़ बढ़ाने के बाद ।आज विधि विधान से हवन पूजनकर गणपति देवा को श्रद्धा और भक्ति साथ ,बच्चों, महिला,पुरुष,पुलिस जवान,और गणपति के भक्तों ने जयकारे लगाए।श्रद्धालु अपनी सुविधा अनुसार गणेश प्रतिमा को नाचते,झूमते,गाते,जयकारे लगाते हुए।विसर्जन के लिए पैदल तालाब तक पहुँचे ।सर्वप्रथम श्रद्धा भाव के साथ भगवान गणेश की आरती पूजन कर,गणपति बप्पा मोरिया ,अगले बरस तु जल्दी आ के ,जयकारों के साथ तालाब में शिव मंदिर गणेश उत्सव समिति दुर्गूकोंदल, दुर्गूकोंदल थाना परिसर, बजरंग ओर माइंस हाहालद्दी, महेंद्रपुर,कोड़ेकुर्से ,श्री श्री गणेश उत्सव समिति मेड़ो, एवं आसपास के गांवो के गणेश प्रतिमा को विसर्जित किया गया।विसर्जन स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ग्रामीण उपस्थित रहें। भंडारे का आयोजन भी किया और श्रद्धालु ग्रामीणों को प्रसाद वितरण की गई।
0 Comments