Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: बजरंग माइंस में विधि विधान से हुई विश्वकर्मा बाबा की पूजा*

 *बजरंग माइंस में विधि विधान से हुई विश्वकर्मा बाबा की पूजा*


दुर्गुकोंदल । तहसील क्षेत्र के ग्राम हाहालद्दी में गोयल ग्रुप द्वारा संचालित श्री बजरंग आयरन ओर माइंस में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विध विधान से बाबा विश्वकर्मा की पूजा कर के खदान कर्मियों व कामगारों द्वारा क्षेत्र की खुशहाली की कामना की गई। आपको बता दें कि बाबा विश्वकर्मा को सृष्टि का शिल्पकार कहा जाता है तथा प्रति वर्ष सत्रह सितम्बर के दिन विश्वकर्मा बाबा की जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाती है। इस दिन समस्त औद्योगिक इकाइयों, कारखानों व दुकानों में श्रद्धालुओं द्वारा बड़े ही धूमधाम से बाबा की मूर्ति स्थापित कर उनकी पूजा की जाती है। बजरंग माइंस के खान प्रबंधक डी एन मोहन्ता नें बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्वकर्मा बाबा की मूर्ति स्थापित कर खदान में पूजा की गई और क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना विश्वकर्मा महराज से की गई । बाबा की मूर्ति का विसर्जन अठारह सितंबर को पूरे विधि विधान के साथ किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments