Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: देव स्थल ग्राम सुखई में गुरूपेन को बाल तिहार मनाया गया

 देव स्थल ग्राम सुखई में गुरूपेन को बाल तिहार मनाया गया। 




दुर्गूकोंदल ।इस अवसर पर गुरूपेन को धान के नये बाल भेंट किया गया। एक दिन ग्राम सुखई में ठाकुरदई में बाल अर्पण किया गया। हर वर्ष खरीफ सीजन में धान के नये बाली आने के बाद अपने इष्ट देव, ठाकुर देव को धान के नये बाली को देव रीति से अर्पण किया जाता है। अपने इष्टदेव को धान के बाल अर्पण करने के उपरांत नवाखाई त्यौहार मनाया जाता है। यह पर्व प्राचीन समय मनाई जा रही है। पूर्वजों के मार्गदर्शन में आज भी आदिवासी अंचल में बाल तिहार मनाया जाता है। सुखई में सात पेन का गुरूपेन है। 18सितम्बर को गुरूपेन को नये धान के बाल अर्पण कर उत्साह पूर्वक बाल तिहार मनाया गया। इस अवसर पर कुमोटी, पुड़ो, गावड़े, हिड़ामी, कोमरा भाई और अन्य ग्रामीण शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments