Ticker

6/recent/ticker-posts

Sakti: दुबलधनिया परिवार सक्ती द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा में पधारे आचार्य अतुल कृष्ण भारद्वाज ने लिया प्रेस वार्ता*

 लोकेशन छत्तीसगढ़ सक्ती

19/09/2023


*दुबलधनिया परिवार सक्ती द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा में पधारे आचार्य अतुल कृष्ण भारद्वाज ने लिया प्रेस वार्ता*


   *सनातन संस्कृति की रक्षार्थ नरेंद्र मोदी को पुन: २०२४ में देश की बागडोर सौंपना होगा...  आचार्य अतुल कृष्ण भारद्वाज*






छत्तीसगढ़ सक्ती सनातन संस्कृति की रक्षार्थ नरेंद्र मोदी को पुन: २०२४ में देश की बागडोर सौंपना है यह बात प्रख्यात भागवताचार्य अतुल कृष्ण भारद्वाज ने स्थानीय अग्रसेन धर्मशाला में आयोजित प्रेस वार्ता में उच्च न्यायालय अधिवक्ता चित्रंजय पटेल के सवाल पर बड़े बेबाकी से कहा। आज दुबलधनिया परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा के तृतीय दिवस पर अंचल के पत्रकारों के साथ विशेष चर्चा करते हुए धर्म, अध्यात्म और राजनीति के विभिन्न पहलुओं पर अपने सधे हुए अंदाज में बात रखते हुए कहा कि हर युग में सूर असुर दोनों प्रवृति की उपस्थिति रही तथा दोनों में संग्राम भी होता रहा है पर आज स्वीकार करने वाली बात यह है कि आसुरी शक्तियां हमेशा परास्त हुई हैं । आज भी ठीक उसी तरह सकारात्मक विचार और नकारात्मक विचारोंं का संघर्ष जारी है पर यहां हमें समझना है कि अपने भावी पीढ़ी को हिंसा, उपद्रव जैसे नकारात्मकता से शांति सद्भाव समरसता जैसे सकारात्मकता की ओर कैसे प्रवृति करें । इसके लिए सबसे उत्तम मार्ग सत्संग है जो श्रीमद भागवत कथा के रसपान से सहज और सरल ही प्राप्त हो जाती है।इसलिए अपने परिजनों, खासकर बच्चों और महिलाओं को कथा का रसपान अवश्य कराएं।

आचार्य अतुल ने अपने को विज्ञान व पत्रकारिता की उच्च शिक्षा के बाद भी अध्यात्मिक पथ पर आने को ईश्वरीय इच्छा बताते हुए कहा कि आज भी धर्म, अध्यात्म व राजनीति में उनकी अपनी निजी राय है जो राष्ट्रभक्ति को सर्वोपरि मानते हुए वसुधैव कुटुंबकम् की भावना को आत्मसात कर सनातन संस्कृति के लिए समर्पण को दर्शाता है। उन्होंने अपनी बात समाप्त करते हुए कहा कि भारत का रहने का वाला हूं भारत की गीत सुनाता हूं उनके राष्ट्र प्रेम की दिल छू लेने वाली अभिव्यक्ति रही।

आज प्रेस वार्ता में अंचल के पत्रकार जनों के साथ ही आयोजक दुबलधनिया परिवार के प्रमुख लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही।



छत्तीसगढ़ विजन टीवी सक्ति से ब्यूरो हेड महेंद्र कुमार खांडे के साथ जितेंद्र पटेल की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments