Ticker

6/recent/ticker-posts

Churiya: ललिता कंवर नहीं सर्व समाज लड़ रहा है चुनाव, खुज्जी में छलकेगा बाल्टी, - मनभावन

 ललिता कंवर नहीं सर्व समाज लड़ रहा है चुनाव, खुज्जी में छलकेगा बाल्टी, - मनभावन



छुरिया – आदिवासी नेता मनभावन सिह उइके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है, आदिवासी समाज की बेटी ललिता कंवर को शोषण के खिलाफ संघर्ष से बनी हमर राज पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है, यह पार्टी सर्व समाज की पार्टी है, और खुज्जी विधानसभा से ललिता कंवर नहीं एस.टी. एस.सी ओबीसी सर्व समाज चुनाव लड़ रहा है, खुज्जी विधानसभा से ललिता कंवर की जीत पक्की है,|

श्री उइके ने आगे कहा है कि ललिता कंवर हमर राज पार्टी का बाल्टी निशान को लेकर पुरे खुज्जी विधानसभा का दौरा कर रही है जहा सर्व समाज का भारी जनसमर्थन मिल रहा है, इस जनसमर्थन को देखकर दोनों राष्ट्रीय दल भाजपा कांग्रेस घबराई हुई है, खुज्जी की जनता अब समझ चुकी है कि भाजपा कांग्रेस उन्हें सिर्फ अपना कटपुतली समझ कर नचाने का काम करती है, दोनों दल पाच साल में सिर्फ चुनाव के समय एक बार जनता के बीच पहुच कर बड़े बड़े वादा कर सत्ता हासिल कर लेती है, जिसके बाद वे लोग सत्ता के नशे में ऐसे मदहोश रहते है कि पलटकर जनता को देखते तक नहीं,|

श्री उइके ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में खुज्जी कि जनता को कहा है इस बार फिर भाजपा कांग्रेस के लोग व उनके नेता बड़े बड़े वादा करने आयेंगे तो उनसे पूछना पहले के किए वादों का क्या हुआ जिसके लिए संकल्पित थे, भाजपा वाले आये तो उनसे पूछना किसानो का बोनस का क्या हुआ अपने 15 सालो के शासन काल में क्यों किसानो को ठगा, वही कांग्रेसी पहुचे तो पूछना सभी किसानो के सभी बैंक के सभी तरह के कर्ज माफी का घोषणा कर सिर्फ सहकारी बैंक के आधे अधूरे कर्ज माफी कर वाहवाही क्यों लुट रहे थे, उनसे पूछना नेशनल बैंको से लिए किसानो द्वारा केसीसी कर्ज क्यों माफ नहीं हुई, ऐसे बहुत सारे वादे भाजपा कांग्रेस के नेताओ ने किया है जिसे आप सब जनता भली भाति जानते है वो सब सवाल उनसे जरुर पूछे|

अपने विज्ञप्ति में आदिवासी नेता उइके ने भाजपा कांग्रेस के उम्मीदवारो पर तंज कसते हुए कहा है श्री भोलाराम साहू जी पाचवी बार खुज्जी विधानसभा से कांग्रेस का उम्मीदवार है जिसमे दो बार विधायक रहे श्री भोलाराम साहू जी अपने 10 वर्षो के विधायकी कार्यकाल में ऐसी कौन से बड़े कार्य खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के लिए कराए है जिसे वह अपनी उपलब्धि कह सके, वैसे लगातार भोलाराम जी को टिकट देने से कांग्रेस के जमीनी नेता घर बैठ गए है, वैसे ही भाजपा कि उम्मीदवार श्रीमती गीता घासी साहू  भाजपा से ही बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ी जिसे भाजपा ने पहले जिला पंचायत अध्यक्ष बानाया अब विधानसभा का उम्मीदवार बना दिया, जिसे भाजपा के ही कार्यकर्त्ता व नेता  नहीं पचा पा रहे है, भाजपा के ऐसे निराश नेता कार्यकर्त्ता बे मन मज़बूरी में भाजपा का झंडा उठा रहे है,

श्री उइके ने आगे कहा भाजपा के कई नेता जो टिकट के दौर में शामिल थे वैसे नेता खुज्जी क्षेत्र में घूम – घूम कर श्रीमती गीता साहू के पति घासी साहू जी पर लेनदेन वाली बाते बता रहे है, इस तरह भाजपा कांग्रेस दोनों दलों में निपटो निपटाओ का खेल चल रहा है ऐसे में इन दलों के नेता और विधायक बन गए तो क्या क्षेत्र का विकास कराएँगे, ये लोग पहले कि तरह निपटो निपटाओ में लग जायेंगे, खुज्जी विधानसभा की जनता को मेरा अपील है जागो और जगाओ, हमर राज पार्टी के बाल्टी में बटन दबा कर ललिता कंवर को विजयी बनाओ, अभी नहीं तो कभी नहीं,

Post a Comment

0 Comments