*नांगर मोहटी बुढ़ादेव देव कोट गदीया डांगरा में दशहरा पर्व मनाया।*
दुर्गूकोंदल । विकास खंड -दुर्गूकोन्दल के अन्तर्गत ग्राम पंचायत भन्डारडिगी के आश्रित ग्राम डांगरा में नांगर मोहटी बुढ़ादेव का दशहरा पर्व 26अक्टूबर2023को प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें 14भाई नरेटी राज्य छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के नरेटी परिवार,अक्को मामा भूमकाल सगा समाज को आमंत्रित किया गया। साथ ही आस पास के देवी-देवताओं रायबाबू रायतल देव आंधेवाड़ा,कोंडांग नोर्रे देव बोदेली, और रायतल माड़िया देव ग्राम दोड़दे,परमाह मुदीया माड़ीया देव ग्राम भन्डारडिगी,सोनकुवंर माड़ीया देव ग्राम डांगरा की उपस्थिति में नांगर मोहटी बुढ़ादेव देव,बाराह गांव बारसा डोंकरी एवं चलुंन्दार माड़ीया का दशरा पर्व देव संरक्षक श्री पंडीतराम नरेटी हानपतरी, दयाराम नरेटी सटेली, झाड़ूराम नरेटी रतेसरा, धनसिंग नरेटी कन्हार गांव, अध्यक्ष पतिराम नरेटी भंडारडिगी, उपाध्यक्ष हिरालाल गोंयदा, सचिव अशोक नरेटी डांगरा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र नरेटी, सलाहकार देवजा नरेटी हाटकोंदल, प्रवक्ता डॉ.धनाजूराम नरेटी हानपतरी,देव गायता चन्दु राम नरेटी डांगरा,देव पेनो शंकर नरेटी सटेली,देव मांझी बृजलाल नरेटी भंडारडिगी,देव भंडारी दानुराम नरेटी भंडारडिगी,कुन्डावार सुरजू राम नरेटी मुरसूल (महाराष्ट्र)देव सोनवानी चरनसिंह मरकाम डांगरा,देव पठाणी लक्ष्मण सिंह नरेटी गुदुम , एवं समस्त नरेटी परिवार की मार्ग दर्शन में देव दशरा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
0 Comments