लोकेशन छत्तीसगढ़ सक्ती
महेन्द्र कुमार खांडे
31/10/2023
*महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी सक्ती द्वारा आदर्श आचार संहिता का उड़ाया जा रहा खुल्ले आम धज्जियां*
सक्ती। परियोजना कार्यालय सक्ती में आदर्श आचार संहिता की खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां ..
आचार संहिता के बाद गाड़ी भर भर के आ रहा है वितरण समान ,
इस कार्यालय में कोई आचार संहिता नहीं लगती खुले आम किया जा रहा है सामग्री वितरण का कार्य
सक्ती, जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है मगर सक्ती के परियोजना कार्यालय में खुलेआम समान वितरण किया जा रहा है आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी समान वितरण किया जा रहा है।
इस संबंध में श्रीमती श्याम कंवर परियोजना अधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया जब हमने आदर्श आचार संहिता के बारे में पूछा तो उन्होंने कुछ भी नहीं कहा और हम सामान वितरण नहीं कर रहे हैं ऐसा कहा।
इस संबंध में परियोजना कार्यालय के बाबू दरसराम जोल्हे से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमें 29 अक्टूबर को समान वितरण के लिए आया था और आचार संहिता से हमें कोई मतलब नहीं है हम संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र में वितरण करेंगे।
समाचार लिखे जाने तक वितरण का कार्य जोरो से चल रहा है और संबंधित अधिकारी कर्मचारी कुछ भी जानकारी देने से बचते नजर आ रहे हैं।
0 Comments