*धान खरीदी की तैयारी दुरुस्त, नहीं हो पाई बोहनी*
संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट बेलगहना....
आज एक नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के साथ साथ धान खरीदी की भी हुई शुरुआत। वहीं धान खरीदी को लेकर प्रशासन की तैयारी भी दुरुस्त है धान उपार्जन केंद्र बेलगहना मे अचार संहिता को ध्यान मे रखते हुए बिना किसी तामझाम के कर्मचारियों व किसानों के बीच धान खरीदी की औपचारिकता पूरी की गई। टोकन आरम्भ हो चुका है जिसमें कृषक ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से टोकन प्राप्त कर सकते हैं। वहीं वर्तमान मे बारदाने को लेकर किसी प्रकार की समस्या नहीं है।
20क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से होगी धान खरीदी संशोधन हेतु बचे रकबे को छोड़ दें तो एक लाख चौवालिस हजार सात सौ पचहत्तर दशमलव सात क्विंटल धान की खरीदी धान उपार्जन केंद्र बेलगहना मे होनी है वहीं संशोधन पश्चात् खरीदी की मात्रा मे और भी बढ़ोतरी संभव है।
किसान पहली बार बेचेंगे बायोमेट्रिक आधार पर धान केवल किसान अथवा निर्धारित नामिनी ही बेच पाएगा धान।
0 Comments