पटेकोहरा बेरियर में चल रही अधिकारियों की मनमानी
छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र का सीमावर्ती जिला राजनांदगांव जिले के पाटेकोहरा बेरियर में अवैध गतिविधियों एवम ओवर लोड गाडियों के आवागमन की सूचना मिलने पर सी जी विजन टीवी के पत्रकार अनिल सिन्हा ने अपने मीडिया साथियों के साथ मौके पर जाकर सर्वे किया तो ओवरलोड वाहनों को बेरियर में खड़ा पाया। जब मीडिया साथियों ने मौके पर वीडियो बनाया तो पाटेकोहरा जांच चौकी के अधिकारियों ने मीडिया के काम में हस्तक्षेप करते हुए वीडियो बनाने से मना किया और मीडिया साथियों को धमकाते हुए कहा कि तुम्हे वीडियो बनाने का कोई अधिकार नही है,जो उखाड़ सकते हो उखाड़ लो।
जब मीडिया वालों ने कहा की जो आप कह रहे हैं उसे कैमरे के सामने बोलिए तो अधिकारी की बोलती बंद हो गई।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पाटेकोहरा में बैठे अधिकारी छत्तीसगढ़ शासन की बिना अनुमति एवम राजपत्र में प्रकाशन के बिना अपने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर डोंगरगढ बोरतलाव मार्ग पर ग्राम बरनारा के पास जांच चौकी बनाकर अवैध रूप से वसूली कर रहे हैं जिससे क्षेत्र के ग्रामीण लगातार परेशान हो रहे हैं।
अब सवाल यह उठता है कि क्या सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मिडिया के काम में हस्तक्षेप उचित है?
क्या शासन प्रशासन ऐसे अधिकारियों पर लगाम कासेगा जो अपने पद के घमंड में चूर होकर स्वयं को कलेक्टर से भी ज्यादा पावरफुल समझ मिडिया को धमकाने लगते हैं।
छत्तीसगढ़ विजन टीवी से
अनिल सिन्हा की रिपोर्ट
0 Comments