Ticker

6/recent/ticker-posts

Belgahana: अरपा मैया का शुद्ध जल हो रहा प्रदूषित.....बेलगहना*

 *अरपा मैया का शुद्ध जल हो रहा प्रदूषित.....बेलगहना*


छत्तीसगढ़ विजन tv संवाददाता राम प्रताप सिंह कि रिपोर्ट बेलगहना.....




बेलगहना तहसील क्षेत्र की जीवन रेखा कही जाने वाली अरपा नदी का जल हो रहा प्रदूषित। बेलगहना के गंगानगर की ओर से आने वाला मैला पानी जो की नहाने शौच व अन्य कारणों से दूषित है सीधे अरपा मे जाकर अरपा के शुद्ध जल को प्रदूषित कर रहा है ज्ञात हो कि विमल अग्रवाल के दुकान के बगल से अरपा नदी पार कर पंडरा पथरा  जाने मार्ग के रूप उपयोग किया जाता है जो कि अब केवल मल व प्रदूषित जल  बहने  के कारण चलने लायक नहीं है साथ ही अरपा मे प्रदूषित जल के प्रवाह से अरपा का जल प्रदूषित हो रहा है। अरपा के जल का उपयोग नहाने, पितृ तर्पण, दीप दान से लेकर पीने तक के लिए उपयोग किया जाता रहा है आमजन, पंचायत व जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैये के कारण अब तक इस हेतु कोई ठोस उपाय नहीं हो सका है. जबकि सोखता गड्ढे अथवा नाली निर्माण कर इस समस्या का समाधान निकाला जा सकता है. देखने वाली बात यह होगी कि इस खबर के बाद भी क्या किसी को कोई असर होगा भी अथवा नहीं। क्योंकि प्रदूषण ही गंभीर शारीरिक समस्याओं कि जड़ है।

Post a Comment

0 Comments