Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री बजरंग आयरन ओर माइंस में हुआ खान सुरक्षा सप्ताह समारोह का आयोजन*

*श्री बजरंग आयरन ओर माइंस में हुआ खान सुरक्षा सप्ताह समारोह का आयोजन*





दुर्गुकोंदल । तहसील क्षेत्र के ग्राम हाहालद्दी में गोयल ग्रुप की आयरन ओर माइंस में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह का बड़े ही धूमधाम से आयोजन किया गया। इस आयोजन में देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से आए हुए निरीक्षण दल के सदस्यों नें खदान का निरीक्षण किया। माइंस प्रबंधन द्वारा आए हुए अतिथियों का भारतीय परंपरा के अनुरूप स्वागत सत्कार किया गया।इस आयोजन में ग्राम मेड़ो की शासकीय शाला के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और इस आयोजन की भव्यता में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के राजकीय गीत के गान द्वारा किया गया। इतना ही नही बच्चों द्वारा सुरक्षा का महत्व समझाने के लिए छोटे से नाटक की प्रस्तुति भी की गई। जो कि निरीक्षण दल के सदस्यों को बहुत ही पसंद आया और सेंचुरी सीमेंट से आए शंकर लाल वर्मा जी ने बच्चों को नगद पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया। इतना ही नहीं बच्चों के द्वारा बनाए गए पोस्टर्स इस कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र रहे जिसमें निरीक्षण दल द्वारा प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया गया साथ ही जिन बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया उन सभी को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में खदान प्रबंधन द्वारा द्वारा खदान के विभिन्न विभागों में कार्यरत बेहतरीन कामगारों को भी पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अम्बुजा सीमेंट के श्री तपन बोस, सेंचुरी सीमेंट के श्री शंकर लाल वर्मा, अल्ट्राटेक के श्री मानस पाणिग्रही, एसीसी सीमेंट के श्री अम्बादास पवार, दुर्गुकोंदल के पूर्व सरपंच श्रीराम बघेल व दुर्गुकोंदल परिवहन संघ के संरक्षक शिवचरण सिन्हा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेडो के प्राचार्य हेमंत श्रीवास्तव व्याख्याता तृप्ति गजबीये के अलावा गोयल ग्रुप के महाप्रबंधक डी के मोहन्ता तथा सहायक महाप्रबंधक डी एन मोहन्ता सहायक माइंस प्रबंधक भोजराज बंजारे वरिष्ठ प्रबंधक लायजनिंग (जनसंपर्क) रवि तिवारी,अतुल जैन मैनेजिंग डायरेक्टर देवमायनिग रायपुर के सौरभ जैन के साथ साथ खदान के कर्मचारी व कामगार मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए तथा कार्यक्रम में पधारने के लिए गोयल ग्रुप के वरिष्ठ प्रबन्धक जियोलॉजी राजकुमार गुप्ता ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का मंच संचालन रवि तिवारी के द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे