Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: *संकुल स्तरीय नवोदय प्रवेश परीक्षा कोचिंग प्रारंभ*

 *संकुल स्तरीय नवोदय प्रवेश परीक्षा कोचिंग प्रारंभ*




दुर्गूकोंदल   *सर्वत्र खुशियां बिखेरता हमर दुर्गूकोंदल* एवं *हमर लक्ष्य* के तहत कार्य करते हुए संकुल स्तरीय नवोदय कोचिंग का शुभारंभ संकुल केंद्र दुर्गूकोंदल में आज दिनांक 22.11.2023 को खंड शिक्षा अधिकारी श्री एस. पी. कोसरे ,संकुल प्राचार्य श्री एस. डी. दास एवं एकलव्य प्राचार्य श्री बी.एन. नरेटी के आतिथ्य में प्रारंभ हुआ ।कोचिंग सेंटर में संकुल केंद्र दुर्गूकोंदल  के अंतर्गत प्राथमिक शाला के नवोदय में फॉर्म भरे चयनित बच्चों का निशुल्क कोचिंग दिया जा रहा है। अपने उद्बोधन में आज के हमारे मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी दुर्गूकोंदल  ने शिक्षा के महत्व को बताते हुए बच्चों को किसी भी प्रकार की कमी को दूर करने के लिए शिक्षा का सहारा लें एवं शिक्षा को हथियार बनाकर आगे बढ़ाने की बात कही गई, क्योंकि पढ़ेगा दुर्गूकोंदल और आगे बढ़ेगा‌ दुर्गूकोंदल। संकुल प्राचार्य एचडी दास एवं एकलव्य प्राचार्य श्री बैजनाथ नरेटी ने भी बच्चों को अधिक से अधिक मेहनत कर आगे बढ़ाने की शुभकामनाएं दिए। कोचिंग में प्राथमिक शाला दुर्गूकोंदल पलाचुर ,हाहालद्दी,भुरकागुदुम, कन्या आश्रम, गायतापारा खुटगांव , खुटगांव  एवं दोड़दे की प्राथमिक शाला की बच्चे शामिल हो रहे हैं साथ में प्रत्येक विद्यालय के नवोदय कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक भी उपस्थित हो रहे हैं। कोचिंग का मुख्य उद्देश्य    बच्चों के साथ शिक्षकों को जो नवोदय पढ़ने में जो कठिनाइयां हो रही है उसे दूर करना है जिससे हमें बेहतर प्ररिणाम मिल सके। कोचिंग में प्रत्येक विद्यालय से चयनित बच्चों को ही कोचिंग दिया जा रहा है उनके साथ आए हुए शिक्षक यहां कोचिंग प्राप्त कर और अन्य बच्चों को क्लास में जाकर के पढ़ाई करायेंगे जिससे बेहतर परिणाम हमें प्राप्त हो सके। कोचिंग क्लास प्रात  10:00 बजे से 1:00 बजे तक चलेगी और सुबह पाली में सुबह 8:00 बजे से 11:00 तक चलेगी। इस अवसर पर संकुल समन्वयक शंकर नागवंशी, कोचिंग शिक्षक श्रीपति दत्ता,महेश दीवान, श्रीमती जयंती गोटे, श्रीमती म़जू कोमरे, श्रीमती सावित्री ठाकुर, श्रीमती पुनिता दुग्गे, श्रीमती ज्योति सलाम, श्रीमती सावित्री मंडल श्रीमती रेश्मा कार्के कु.दीक्षा रात्रे,कु.मधु ध्रुव श्री श्याम प्रसाद गावड़े,हरिशंकर उयके आदि‌ उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments