*फर्जी पत्रकार के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग*
*अखिल भारतीय हल्बा,हल्बी आदिवासी समाज व कर्मचारी प्रकोष्ठ ब्लॉक इकाई दुर्गूकोंदल*
दुर्गूकोंदल । प्रो.भारतेन्दु समुन्द प्राचार्य शासकीय इंदरू केंवट कन्या महाविद्यालय कांकेर को ब्लैकमेलिंग कर आत्महत्या के लिए विवश करने वाले फ़र्ज़ी पत्रकार शाहरुख खान पर शीघ्र कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर कलेक्टर जिला उत्तर -बस्तर कांकेर,कमिश्नर बस्तर संभाग,पुलिस अधीक्षक कांकेर,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भानुप्रतापपुर व थाना प्रभारी दुर्गूकोंदल के नाम तहसीलदार दुर्गूकोंदल को ज्ञापन सौंपा गया। आगामी 07 दिसम्बर के पहले शाहरुख खान की गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी गई। कर्मचारी प्रकोष्ठ के सदस्यों ने पुलिस थाना दुर्गूकोंदल पहुंचकर थाना प्रभारी को भी ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर अखिल भारतीय हल्बा,हल्बी आदिवासी समाज के पदाधिकारी श्रीराम बघेल,अध्यक्ष शिवकुमार चिराम,अध्यक्ष शिवप्रसाद बघेल,परमेश्वर दीवान,तेजकुमार पिस्दा,कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कृपाराम बघेल,शिवलाल बघेल,हंसाराम राना,लतीप सोम,आरके किशोरे,सबालसिंह दीवान, रविंद्र गौर,आरडी ठाकुर,कांता ठाकुर,डीएल चुरेन्द्र,आरके रावटे,हेमलाल खरे,लिगेंद्र गोयल, भारत भंडारी,ओकेश्वर् चुरेन्द्र,राजू विकास नायक,कैलाश कुमार,नारद नायक,नकुल भेड़िया,अभिषेक ठाकुर,मुकेश बघेल सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
0 Comments