Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: खिलाड़ियों का रहा बेहतर प्रदर्शन*

*खिलाड़ियों का रहा बेहतर प्रदर्शन*


दुर्गूकोंदल ।वर्ल्ड्स बेस्ट जिम्नास्टिक्स द्वारा एक दिवसीय   तृतीय इंटर- डब्लू .बी. जी .जिम्नास्टिक प्रतियोगिता ( बालक / बालिका अंडर 10/14/19), बी .एम .जी जिम्नास्टिक्स हॉल ,सेक्टर-6,भिलाई मे  आयोजित किया गया I जिसमे कुल 75 प्रतिभागियो ने क्रमशः छ: विभिन्न दलो के नाम से प्रतिनिधित्व किया एवं सभी खिलाड़ी ने अपना बेहतर एवं उत्कृष्ठ प्रदर्शन दिया I इस  प्रतियोगिता में टीम चैंपियनशिप प्रथम स्थान  टीम चैलेंजर,द्वितीय टीम रेंजर -रोवर और  तृतीय स्थान टीम वारियर ने हासिल किया साथ ही आल राउंड बेस्ट जिम्नास्ट के रूप में अंडर -10 बालक -सुशिल  मेहता ,बालिका -आरुषि ,अंडर -14 जी .एल्विन एवं नायशदा और सीनियर ग्रुप में एन .युवराज रेड्डी और वर्षा शर्मा और रिदमीक में प्राची वर्मा  रहे I और ऑफिसियल के रुप में हमारे टेक्निकल श्री नयन सोनी (प्रतियोगिता संचालक ) , पूनम चन्द्राकर (कोच ),अमन साव(प्रतियोगिता निर्देशक ),विवेक वर्मा एवं चंद्रदीप भारती और सुजल जयसवाल (कोच )थे I समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित  एम .एस .रघुकुमार (अध्यक्ष ,बी .एम.जी ) विशेष अतिथि , सुरेश सोनी,  वी पवन कुमार एवं श्री राजेश कुर्रे  ने  सभी विजेताओं ,प्रतिभागियों और समस्त पालकों को बधाई एवं शुभकामनाये दी और मुख्य अतिथि 

 एम .एस .रघुकुमार ने बच्चो को खेल से जुड़े रहने और खेलो के महत्त्व  को बताते हुए प्रेरणादायी भाषण देते हुए आशीर्वाद एवं शुभकामनाये दी I  प्रतियोगिता में उपस्थित सभी अतिथियों ,पालकों एवं खिलाड़ियों को कोच श्री विवेक वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम का मंच संचालन श्री लक्ष्मण गुरुंग ने किया I

Post a Comment

0 Comments