*गरियाबंद पुलिस अधीक्षक का नक्सल प्रभावित गांव में कम्युनिटी पुलिसिंग*
रिपोर्टर --जयविलास शर्मा
*स्वास्थ्य विभाग के अमले ने भी लगाया निशुल्क मेडिकल कैंप
गरियाबंद --गरियाबंद जिला एक तरफ जहां नक्सल उन्मूलन की ओर बढ़ रहा है वहीं जिले के पुलिस सूबे के मुखिया निखिल राखेचा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नक्सल प्रभावित गांव मटाल और राजाडेरा में 29 अक्टूबर को कम्युनिटी पुलिसिंग का आयोजन किया। हालांकि की ऐसे नक्सल प्रभावित गांवों में पुलिस विभाग द्वारा ऐसा कार्यक्रम का आयोजन कोई नयी बात नहीं है। पुलिस अधिक्षक निखिल राखेचा, एडिशनल एस पी चंद्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश और मार्गदर्शन में जिले के वनांचल क्षेत्रों में विभाग के थाना प्रभारीयो और अन्य कर्मचारीयों द्वारा अपने थाना क्षेत्रों में समय समय पर ऐसा आयोजन कराये गये हैं पर इस बार जिला के मुखिया खुद नक्सल प्रभावित गांवों में पहुंच कर वहां के वनवासियों के साथ बैठकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और उनका त्वरित निराकरण भी कर रहे हैं।
*निशुल्क परीक्षण,इलाज और परामर्श देने स्वास्थ्य विभाग ने भी लगाया मेडिकल कैंप*
ऐसे तो वनांचल क्षेत्र के बीहड में बसे गांवों में ग्रामीणों को स्वास्थ्य को लेकर बड़ी समस्याएं होती हैं पर पुलिस विभाग के कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनपुर के चिकित्सा अधिकारी डॉ चमन कण्ड्रा की टीम द्वारा नक्सल प्रभावित गांवों के ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क इलाज दवाई वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगायें गये इस मेडिकल कैंप में बड़ी संख्या में ग्रामीण स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
*पुलिस अधीक्षक ने बुनियादी सुविधाओं पर गांव की समस्याएं सुनी बच्चों और महिलाओं से भी की चर्चा*
29 अक्टूबर को पुलिस विभाग द्वारा आयोजित कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम में जिले के पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने नक्सल प्रभावित गांव मटाल और राजाडेरा में बीजली पानी,सडक,शिक्षा,आवास जैसे बुनियादी सुविधाओं पर चर्चा किया तो वहीं गांव के अंदाज में निचे उखरू बैठकर महिलाओं और बच्चों से भी बात की इतना ही नहीं सुविधाओं में समस्याओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तर के अधिकारी से बात कर शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया।
*हुजुर को समीप पाकर ग्रामीण हुये गदगद तो वहीं साहेब ने भी बच्चों को टाफी बैग बिस्किट और महिलाओं को बांटी साड़ी*
नक्सल प्रभावित गांव मटाल और राजाडेरा में पहली बार कोई जिलास्तरीय अधिकारी पहुंचे थे इसबात को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह दिखा तो साहेब ने बच्चों को स्कूली बैग चाकलेट और बिस्किट और महिलाओं को साड़ी बांटकर वनवासीयों का दिल जीत लिया।वहीं ग्रामीण भी खुलकर अपनी समस्याओं को गिनायें इस प्रकार वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों और पुलिस के बीच निकटता और विश्वास बढ गयी है।
*आत्मसमर्पण निति के तहत नक्सलियों के मूलधारा में लौटने पुलिस ने जारी किये हेल्प लाइन नम्बर*
गरियाबंद में लगातार सर्चिंग, नक्सल आपरेशन और मुठभेड़ को लेकर जहां नक्सलवादी अपने मूलधारा की और लौट रहे हैं तो वहीं प्रदेश भर में नक्सली लगातार आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं, केन्द्र और राज्य शासन के आत्मसर्मपण निति के तहत गरियाबंद में भी आत्मसमर्पण को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है जिसका नम्बर -94792 27805 है क्षेत्र में सक्रिय माओवादी आत्मसमर्पण करने के लिये इस हेल्पलाइन नम्बर पर काल कर सहयोग ले सकते हैं या सीधे ग्रामीण के पास अपने आत्मसमर्पण की बात रख सकते हैं।

0 Comments