Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: नवनिर्वाचित विधायक के प्रथम आगमन पर जगह-जगह हुआ स्वागत*

 *नवनिर्वाचित विधायक  के प्रथम आगमन पर जगह-जगह हुआ स्वागत*






दुर्गूकोंदल ।भानुप्रतापपुर के नवनिर्वाचित विधायक सावित्री मंडावी का विधायक बनने के बाद प्रथम दुर्गकोंडल नगर आगमन हुआ। कांग्रेस कार्यकर्ताओं,  एवं समाज प्रमुखों परिवहन संघ, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ, कर्मचारी संगठन, व्यापारी संघ, आंगनवाड़ी सहायिका संघ, सामाजिक संगठन एवं अन्य संगठनों के द्वारा  बारी-बारी से चौक चौराहे पर नव निर्वाचित विधायक की फूलमाला पहनाकर, मिठाई खिलाकर, नृत्य नाच डीजे डांस गाजे-बाजे आतिशबाजी के साथ आत्मिय स्वागत किया।

उन्होंने जीत को कार्यकर्ताओं की जीत बताया। विधायक ने कहा यह स्वागत रैली के साथ-साथ आभार रैली भी है, वे दुर्गकोंडल के मतदाताओं के आभारी हैं ही जिन्होंने अपना मत एवं आशीर्वाद देकर उन्हें विधायक बनाया हैं। ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शोपसिह आचला ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में विधायक के स्वागत का कार्यक्रम रखा था।

विधानसभा भानुप्रतापपुर के

में सभा का भी आयोजन किया गया। इसमे विधायक मंडावी ने कहा ने कहा भले ही प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी पर आप सबने मुझे जिस तरह सम्मान दिया है, स्व मंडावी का नाम को आगे बढ़ाने के लिए आप सबने भारी मतों से विजयी बनाया है इसे मैं कभी नहीं भूलूंगी। और प्रदेश में भले हमारी सरकार नहीं है पर किसी का काम नहीं रुकेगा, क्षेत्र का विकास होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि वे कार्यकर्ताओं के सुख-दुख में शामिल रहेंगे और विधानसभा के विकास के लिए तत्पर रहेंगे। आभार आभार रैली एवं सभा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोपसिह आचला जनपद सदस्य धनीराम ध्रुव, शोपसिह कोमरे, ढालसिह पात्र,कमल कोसमा ने ने सभा को संबोधित करते हुए मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया और अपेक्षा के साथ विकास के कार्यों को गति देने की बात विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी से की गई आभार सभा में

इसमे प्रमुख रूप से शोपसिह आचला सुनील पाढ़ी, बीरेंद्र सिंह ठाकुर, 

 , जिला पंचायत सदस्य अमिता उईके , विधायक प्रतिनिधि हुमन मरकाम, जिला महामंत्री गोपी बढ़ाई, जनपद सदस्य धनी राम, मुकेशवरी नरेटी, सरपंच धनेश नरेटी, भावसिंह मंडावी अनुज कुमार खरे, बसंती भालेश्वर, भवानंद राय, रूमा राय संयुक्त महामंत्री मुन्ना सिन्हा,राजू संघोडिया सोमदेव कोरेटी, भानुप्रतापपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील बबला पाढ़ी, जनपद उपाध्यक्ष सुनाराम तेता, अमर कचलाम, हृदय राम बघेल सियाराम पोटाई, नरेंद्र पटेल सविता उईके, दयालु राम, दिनेश माहवे, तोरण दुग्गा, नरेंद जैन, महत्तम दुग्गा, हीरालाल कोमरे, रजमन कोवची, राम गावड़े, पूसऊराम दुग्गा, कमल कोसमा,

 घनश्याम ठाकुर, परसू राम ऊड्रे , परमेश बघेल अनूप दीवान, कस्तूरबा दीवान सोनबती नाग, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे कार्यक्रम का मंच संचालन मुन्ना सिंहा के द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे