*एनीमिया जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ*
दुर्गूकोंदल ।आयुष्मान आरोग्य मंदिर शासकीय आयुर्वेदॵषधालय कोदापाखा द्वारा डॉक्टर के वी, गोपाल आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के मार्ग दर्शन में एनीमिया जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, एनीमिया जागरूकता के अंतर्गत संभावित एनीमिया से पीड़ित लोगों के खून में हीमोग्लोबिन की जांच की गई, 30 महिलाएं एवं बालिकाएं एनीमिया से पीड़ित पाई गई ,इनको चार माह तक नि:शुल्क आयुर्वेदिक औषधि प्रदान कर सतत निगरानी कर एनीमिया से मुक्त करने का प्रयास किया जाएगा, जीवन शैली में परिवर्तन कर उचित पोषक आहार विहार का पालन कर स्वस्थ रहने के उपाय बताए गये, किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की सलाह दी गई ,एनीमिया के लक्षण व कारण को समझाते हुए स्वच्छता की ओर ध्यान देने को कहा गया ,योग प्रशिक्षक शिव प्रसाद बघेल द्वारा एनीमिया से पीड़ित लोगों को स्वस्थ रहने के लिए योगासनों की जानकारी दी गई ,सूक्ष्म व्यायाम ,पवन मुक्त आसन, नौकसन,सेतु बंध आसान, मकरासन, भुंजगासन उस्तापादसनआदि प्राणायाम नाड़ी शोधन प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया एवं प्रतिदिन योग करने की सलाह दी गई, औषधालय के कर्मचारी सुश्री सीमा कावडे़, कुमारी सविता ,जगदीश मरकाम ने अपनी सेवाएं दी ,राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत यह कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा।
0 Comments