*सिलपट में नाली निर्माण में लापरवाही, छह महीने भर से घरों में पानी नहीं, ग्रामीण परेशान*
दुर्गाकोंदल । विकासखंड दुर्गुकोंदल अंतर्गत ग्राम लोहत्तर पंचायत के आश्रित ग्राम सिलपट में सड़क किनारे नाली निर्माण का कार्य चल रहा है, इसमें नाली बनाने के आड़ में पानी पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है सिलपट के दर्जनों घरों में पानी सप्लाई बंद है, ग्रामीण जैसे तैसे करके पानी कि व्यवस्था कर रहें है, नाली खुदाई के समय ठेकेदार को पाइप लाइन के बारे में अवगत कराया गया था और उनसे पाइप लाइन को छोड़कर दूसरे तरफ से नाली निर्माण के लिए निवेदन किया गया था लेकिन ठेकेदार ने ग्रामीणों की एक न सुनी और पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे आज ग्रामीणों को समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है और ग्रामीणों के समस्या के बारे बात करने से ठेकेदार ठीक से ग्रामीणों के साथ बात भी नहीं कर रहें है। यह जानकारी राहुल जाम्बुलकर, स्काउट साहू, शिवलाल, छबिलाल, दुवारू राम (ग्राम पटेल) रामदयाल, धनु राम साहू ने दी और पाइप लाइन को ठीक कराने के लिए अपील कर रहें है। इस संबंध में लोकनिर्माण विभाग के ठेकेदार अभय बाफना के मैनेजर ने बताया है एक-दो दिन में पाइपलाइन को सुधार कर दी जाएगी
0 Comments