बालोद
लोकेशन ग्राम गिधवा पिनकापार
तारीख 08/01/24
गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री कुंवर सिंह निषाद जी देवरी ब्लॉक के ग्राम गिधवा (पिनकापार) में समस्त ग्रामवासी एवं हमर गांव- हमर माटी संगठन के तत्वाधान में ग्रामीण वार्षिक मंडाई एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।*
*इस दौरान माननीय विधायक जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मड़ई महोत्सव या मेला को एक प्रमुख त्योहार माना जाता है। मड़ई त्यौहार लोगों के जीवन को खुशियों से भर देता है। यह त्यौहार न सिर्फ मजेदार और मनमोहक है बल्कि यह राज्य की समृद्ध परंपरा और संस्कृति को भी दर्शाता है। खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्र में लोग इस त्यौहार को काफी उत्साह और आनंद के साथ मनाते हैं। मड़ाई मेला का यह त्यौहार दिसंबर से मार्च के महीने तक मनाया जाता है।*
इस अवसर पर कोदूराम दिल्लीवार अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी, राजेश साहू जी जनपद सदस्य, विजय कुंजाम जी सरपंच सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद ब्यूरो चीफ दीपक देवांगन के साथ संजय रामठेके की रिपोर्ट
0 Comments