➡️ *अमरनाथ साहू हुए राजिम भक्तिन माता सम्मान से सम्मानित*
➡️ राजनांदगांव /डोंगरगांव - छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के द्वारा रायपुर में राज्य स्तरीय राजीव भक्ति माता जयंती के अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्र क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले का राजिम भक्तिन माता सम्मान से विभूषित किया गया। समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए यह सम्मान जिला साहू संघ राजनांदगांव के पूर्व महामंत्री व तहसील साहू संघ डोगरगांव के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ साहू को दिया गया ।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय , पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , उपमुख्यमंत्री अरुण साव, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित समाज के नवनिर्वाचित वह पूर्व विधायक सांसद मौजूद रहे।
➡️ विदित हो कि अमरनाथ साहू ने समाज के विभिन्न पदों में रहते हुए समाज में व्याप्त कृतियों को दूर करने के लिए सतत प्रयासरत रहा है , साथ ही नवाचार के माध्यम से स्वास्थ्य , शिक्षा, पर्यावरण व रचनात्मक कार्यो को बखूबी अंजाम दिया है। इसके अतिरिक्त श्री साहू विभिन्न स्वैच्छिक व सामाजिक संस्थाओ के साथ लंबे अरसे से जुड़कर एच आई वी एड्स नियंत्रण, महिला सशक्तिकरण , महिलाओं व बच्चो के स्वास्थ्य व कुपोषण, आदि मुद्दो पर उल्लेखनीय कार्य किया है, जिसके लिए छत्तीसगढ शासन स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग व नेहरू युवा केन्द्र से भी सम्मानित किए जा चुके है।
➡️ समाज द्वारा राजिम भक्तिन माता सम्मान से विभूषित किए जाने पर विधायक दलेश्वर साहू , विधायक संदीप साहू, प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू, उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, महामंत्री दयाराम साहू, जिलाध्यक्ष भागवत साहू, उपाध्यक्ष नीरा साहू व शैलेन्द्र साहू, महामंत्री नीलमणी साहू, तहसील अध्यक्षगण कुलेश्वर साहू नगर राजनांदगांव, हेमंत साहू डोंगरगांव, हंसराज साहू डोंगरगढ, भुनेश्वर साहू छुरिया, अंजू साहू राजनांदगांव, उपकोषाध्यक्ष भुवाल साहू, संगठन सचिव चंदन साहू, माधव साहू, मिलन साहू, यशवंत साहू, पूर्णिमा साहू, डोंगरगाव तहसील के संयोजक मूलचंद साहू, सचिव धनराज साहू, प्रशासनिक सचिव लविंद्र साव, दौवा साहू, नारायण साहू, बेलस साहू, हेमसिंग साहू, इन्द्रसेन साहू, महेश साहू, राजेश साहू, पोवादास साहू,बैजंती साहू, भैयालाल साहू, चुम्मन साहू, भागवत साहू, पुरुषोत्तम साहू, परमा साहू, भारत, सरिता साहू, गुलाब साहू, हीरा साहू, दुर्गा साहू आदि ने बधाई दी है।
0 Comments