बालोद
लोकेशन गूंडरदेही
तारीख 20/01/24
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही को देश की विधायी प्रक्रिया से प्रायोगिक रूप में परिचित कराने के उद्देश्य से युवा संसद का आयोजन किया गया। इस युवा संसद की सम्पूर्ण कार्यवाही छात्र-छात्राओं द्वारा पूर्ण किया गया एवं इसमें सभी प्राध्यापकगण दर्शक के रूप में उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता बी.एससी. भाग-तीन के छात्र शेख शैदाब कुरैशी ने की। महासचिव की भूमिका में यादराम, बी,कॉम. भाग-एक तथा मार्शल के रूप में मनीष निर्मलकर, बी.ए. भाग-दो ने कार्य किया। अधिवेशन की शुरूवात अध्यक्ष द्वारा सदस्यों को शपथ दिलाकर किया गया। इससे पूर्व महासचिव द्वारा कोरम संख्या सुनिश्चित कर अध्यक्ष को रिपोर्ट किया गया। भाग लिए सभी युवा सांसद, देश के विभिन्न मुद्दों जैसे वित्तीय, रक्षा, खेल, महिला सुरक्षा, रोजगार, शिक्षा, पर्यावरण एवं अन्य विषयों पर चर्चा कर देश के विकास की रूपरेखा का विश्लेषण किया एवं भविष्य की आकांक्षाओं में विकसित भारत का संकल्प लिया। इस युवा संसद अधिवेषन में 35 युवा सांसदों ने भाग लिया।
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद ब्यूरो चीफ दीपक देवांगन के साथ
0 Comments