Ticker

6/recent/ticker-posts

Devbhog: भाजपा नेत्री और जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल के नेतृत्व में स्कुली विद्यार्थियों ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा*

*भाजपा नेत्री और जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल के नेतृत्व में स्कुली विद्यार्थियों ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा* 


*गणतंत्र दिवस के अवसर पर 30 फीट के तिरंगे लेकर प्रभातफेरी में निकले आत्मानंद के विद्यार्थी



देवभोग--भाजपा के जिला उपाध्यक्ष और देवभोग के जनपद अध्यक्ष नेहा दीपक सिंघल ने गणतंत्र दिवस के प्रभातफेरी में आत्मानंद इंग्लिश स्कुल के बच्चों के साथ भव्य तिरंगा यात्रा निकाली । स्कुली छात्रों ने 30 फीट के  तिरंगे को लेकर नगर भ्रमण किया वहीं इस यात्रा में व्यवसायी दीपक सिंघल और एबीबीपी छात्र संगठन के छात्रनेता भी शामिल हुये।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं के भव्य और विशाल तिरंगा को बनाने में जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल ने सहयोग किया वहीं आत्मानंद इंग्लिश स्कुल के प्रबंधन से चर्चा कर प्रभातफेरी के लिये भव्य तिरंगा को स्कुली विद्यार्थियों को सौंपा।


*भव्य तिरंगा को प्रभातफेरी में निकले विद्यार्थियों में भारी उत्साह दिखा*


गणतंत्र दिवस के प्रभातफेरी में इसबार भव्य तिरंगा लेकर निकले शासकीय आत्मानंद इंग्लिश स्कुल के विद्यार्थियों में भारी उत्साह देखा गया वही स्कुल के प्राचार्य गिरीश चंद्र बेहेरा ने प्रभातफेरी में भव्य तिरंगा को लेकर जनपद अध्यक्ष और अभाविप के छात्र नेताओं की जमकर तारीफ की।


*तिरंगा हमारा स्वाभिमान और संविधान हमारा अधिकार*--नेहा


गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल ने कहा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारा स्वाभिमान है हमें गर्व है की हम भारत को माता के रूप में पुजते है और  राष्ट्रीयता के प्रतिक तिरंगे झंडे को  हम स्वाभिमान मानते हैं। परिवार और समाज से लेकर देश तक संविधान पर आधारित होते हैं और राष्ट्र और संविधान से कोई नहीं होता।

Post a Comment

0 Comments