*बीएचएन स्कुल अमलीपदर के बच्चों ने तीस से अधिक व्यंजनों के साथ लगाया आनंद मेला*
*बच्चों के उत्साह देख अमलीपदर थाना प्रभारी ने कहा ऐसा आयोजन सभी स्कुलों के लिये अनिवार्य
गरियाबंद -- अमलीपदर में संचालित बीएचएन इंग्लिश व भारत माता हिन्दी उच्चतर माध्यमिक स्कुल में बीते शनिवार को स्कुली छात्रों ने आनंद मेला का आयोजन किया।स्कुल में पढ़ाई के साथ साथ अन्य शैक्षणिक और व्यवसायिक गतिविधियां अक्सर देखने को मिलता है।कुछ दिन पहले अमलीपदर स्कुल के प्राचार्य जशोवंत महापात्र और शिक्षिका स्निगधामयी महापात्र सहित स्कुल के सभी शिक्षकों ने बच्चों को धुपकोट जलाशय का शैक्षणिक भ्रमण कराया था। स्कुल में आयोजित आनंद मेला में स्कुल के संचालक अब्दुल अख्तर खान और बीएचएन केन्द्रीय विद्यालय डोहल के प्राचार्य मिताली दास की उपस्थिति में मुख्य अतिथि अमलीपदर थाना प्रभारी अमृत लाल साहु ने फीता काटकर उद्घाटन किया इस अवसर पर यहां के प्राचार्य जशोवंत महापात्र और शिक्षिका स्निगधामयी महापात्र सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।वहीं बच्चों के आनंद मेला में 300 से अधिक पालक ग्राहक बनकर शामिल हुये और स्कुली बच्चों के आनंद मेला के व्यंजनों का लुफ्त उठाया।
*घर से तैयार कर लाये व्यंजनों को बेचकर बच्चों ने सीखे रोजगार के तरीके*
अमलीपदर निजी स्कुल के विद्यार्थी विभिन्न प्रकार के तीस से अधिक व्यंजनों घर से तैयार कर स्कुल के मेले में अपना स्टाल लगाकर रोजगार के तरीके सीखे। स्कुल के आनंद मेला में लगायें जाने वालें व्यंजनों के स्टाल को लेकर यहां के शिक्षकों ने बच्चों से खासी तैयारी करवाया था। प्राचार्य जशोवंत महापात्र ने कहा आनंद मेला के जरिये बच्चों में आजीविका के लिये आत्म विश्वास का विकास होता है
*शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ाई के साथ अन्य एक्टीविटी जरूरी*--साहु
वही स्कुल के आनंद मेला के मुख्य आतिथि अमलीपदर थाना प्रभारी अमृत लाल साहू मेला में बच्चों के द्वारा लगायें गये व्यंजनों के स्टाल और उनके उत्साह को देख स्कुल प्रबंधन की जमकर तारीफ किया वहीं मुख्य अतिथि अमृत लाल साहू, संचालक अब्दुल अख्तर खान और डोहल प्राचार्य मिताली दास बच्चों के लगायें स्टाल में घुम घुमकर व्यंजनों को चखा और विद्यार्थियों और अध्यापकों की तारीफ की। वही आनंद मेला को लेकर स्कुली बच्चे और पालक भी भारी उत्साहित दिखे।
0 Comments