प्राथमिक शाला सलिहाभांठा में होगा KBC के तर्ज पर KBG
बच्चे ऑडियन्स पोल और फोन ऑफ फ्रेंड से मांगेंगे मदद
11 जनवरी गुरुवार को होगा आयोजित
पटेवा : प्राथमिक शाला सलिहाभांठा, संकुल बनपचरी में 11 जनवरी को बच्चों के द्वारा 'कौन बनेगा करोड़पति (KBC) की तर्ज पर ''कौन बनेगा ज्ञानवान-हमारे गाँव की शान (KBG) खेला जाएगा। इस प्रश्नोत्तरी खेल में KBC की तरह प्रतिभागी बच्चे हॉटशीट पर बैठेंगे, जिसका चयन फास्टेस्ट फिंगर की मदद से होगा।
इस खेल को KBC की तरह कंप्यूटर स्क्रीन पर खेला जाएगा। प्रश्नों का प्रारूप भी इसी तरह से तैयार किया गया है, जिसमें सामान्य ज्ञान स्तर अनुसार विषयों के प्रश्नों को शामिल किया गया है। इस खेल में 12 प्रश्न बच्चों से पूछे जाएंगे। इसमें अलग यह है कि बच्चों को सभी प्रश्नों के जवाब देने का अवसर दिया जाएगा। प्रत्येक बच्चों के लिए एक ही स्तर अनुसार अलग-अलग 12 सवाल पूछा जाएगा। उत्तर गलत आने पर भी आगे के प्रश्नों से खेल जारी रहेगा।
KBG खेल बच्चों को प्रश्नों के उत्तर मालूम न होने पर ऑडियन्स पोल, एक्सपर्ट व्यू और फोन ऑफ फ्रेंड्स की मदद से उत्तर देने में सहायता ले सकते हैं। सबसे ज्यादा और कम समय में उत्तर देने वाले प्रतिभागी बच्चे को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान घोषित करते हुए सक्रिय युवा सदस्य अभिषेक दीवान की ओर से पुरुस्कार प्रदान किया जाएगा। सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
0 Comments