Ticker

6/recent/ticker-posts

Gariyaband: खरीदी केन्द्रों में धान के मानक से अधिक तौल और नमी पर कलेक्टर सख्त थमाया कारण बताओ नोटिस*

*खरीदी केन्द्रों में धान के मानक से अधिक तौल और नमी पर कलेक्टर सख्त थमाया कारण बताओ नोटिस*


*जहां बाहरी धान का आवक वहां ज्यादा गड़बड़झाला



गरियाबंद --जिले के नये कलेक्टर दीपक अग्रवाल बीते 10 जनवरी को मरोदा धान खरीदी केंद्र औचक निरीक्षण करने पहुंच गये। वहां का अव्यवस्था देख डीएम साहब नाराज़ हो गये वहीं तौल वाले बोरियों को जब फिर से तौल कर देखा तो उसमें वजन निर्धारित वजन से ज्यादा निकला इतना नहीं जब तौल वाले उपार्जन की नमी देखी गयी तो नमी की अधिकता भी देखने को मिला तब जिले के डीएम का गुस्सा फुट गया  और नोडल अधिकारी प्रहलाद पुरी गोस्वामी और  उपपंजीयक सहकारी संस्थाएं उषा ध्रुव और सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस थमा दिया।


*तौल में कितना अंतर जिस पर डीएम की बढी नाराजगी*


सुखत के नुकसान से बचने सहकारी समितियो को किसान के उपार्जन के तौल में बोरी सहित 40 किलो 600 ग्राम का तौल करना है मगर जिले के डीएम दीपक अग्रवाल जिस खरीदी केंद्र में औंचक निरीक्षण करने पहुंचे थे वहां जब बोरियों को तौलवाया तो पाया किसान से लिये गये उपार्जन 41किलो 200 ग्राम निकला डीएम साहब को भांपते देर नहीं लगा मामला समझ में आया तो गुस्सा फुट पड़ा और खरीदी प्रभारी को जमकर लताड़ा और ऊपर के अधिकारीयो को कारण बताओ नोटिस थमा दिया।


*जहां बाहरी धान का आवक ज्यादा वहां तौल में गड़बड़झाला*


ओडिशा सीमा से लगे खरीदी केंद्रों में ओडिशा के अवैध धान व्यापक मात्रा में खपाया जा रहा है और यही तौल में मनमाफिक निर्धारित मापदण्ड से अधिक उपार्जन समितियों को लेते देखा जा सकता है।क्योंकि ओडिशा से आने वाले धान में नमी ज्यादा है इसलिये तौल में गड़बड़ झाला सीमावर्ती खरीदी केन्द्रों में ज्यादातर हो रहा है।और किसान भी उपार्जन नमी होने के कारण खरीदी केन्द्रों के मनमानी पर भी कुछ नहीं बोल पाता है।


*कलेक्टर के सख्ती से किसानों को मिलेगी राहत*


अधिक तौल के  मामले पर जिले के कलेक्टर के हाई टेम्प्रेचर से अब सहकारी समितियो के खरीदी केन्द्रों के प्रभारियों में हडकम्प मच गया है। इस प्रकार प्रति क्विंटल दो किलो धान की अधिक तौलाई हो रहा है रोजाना 1लाख क्विंटल की औसतन खरीदी अधिक तौलाई से 2 हजार क्विंटल का मुनाफा इस प्रकार किसानों को 62 लाख का चुना लगाया जा रहा है।अब जिले के डीएम के सख्ती से किसानों को बड़ा राहत मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे