Ticker

6/recent/ticker-posts

Gariyaband: परीक्षा परिणाम मामले में जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल कलेक्टर से भेंटकर बतायी छात्रों की व्यथा*

*फालोअप*

*परीक्षा परिणाम मामले में जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल  कलेक्टर से भेंटकर बतायी छात्रों की व्यथा*


*रिपोर्ट --जयविलास शर्मा


*देवभोग महाविद्यालय में बुनियादी सुविधाएं नहीं कलेक्टर ने कहा समाधान जल्द होगा





गरियाबंद --देवभोग के पं.श्यामशंकर मिश्र शासकीय महाविद्यालय में बीए अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम में छात्रों को गडबडी की आशंका के मामले में जनपद पंचायत अध्यक्ष नेहा सिंघल कलेक्टर से मुलाकात छात्रों की व्यथा से अवगत कराया जिस पर गरियाबंद के कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने महाविद्यालय और विवि प्रबंधन से जानकारी लेकर मामले पर छात्रों को राहत दिलाने आश्वस्त कराया।वहीं जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल ने रविशंकर विवि द्वारा जारी परिणाम पर संदेह जताया है।और मामले पर उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात कर  व्यथित छात्रों को व्यथा से निजात दिलाने की बात कही है।


*देवभोग शासकीय महाविद्यालय में समस्या का अंबार--नेहा* 


जनपद पंचायत अध्यक्ष को महाविद्यालयीन छात्रों ने समस्या गिनाते हुए समाधान की मांग की थी श्री मति सिंघल ने कालेज की समस्याओ से कलेक्टर दीपक अग्रवाल को अवगत कराया जिस पर कलेक्टर ने इस मामले पर भी प्रबंधन से बात की है।


*दर्जनभर बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं देवभोग कालेज*

 

अगर बुनियादी सुविधाओं की बात करें तो पं श्यामशंकर मिश्र कालेज देवभोग वर्षों से समस्या ग्रसित है ना नियमित प्राचार्य है सहायक प्राध्यापक के  की बंद खाली है, कालेज में सीसीटीवी नही,खेलकूद मैदान समतलीकरण नहीं, बाउंड्रीबाल नही,ग्रंथालय है पुस्तक नहीं,लैब है उपकरण और सामग्री नहीं, ग्रंथपाल, लैब टैक्नीशियन नहीं,कालेज भवन का छत मरम्मत योग्य, प्रवेश द्वार नहीं, छात्रों के लिये कम्प्यूटर नही,इसके अलावा और की समस्याएं हैं कालेज प्रबंधन जनप्रतिनिधियो और विवि प्रबंधन को भी लिखकर दिया  फिर भी समसया जस के तस   बना हुआ है। हालांकि जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल ने इन समसयाओ को गम्भीरता से लेते कलेक्टर को अवगत कराती है और कुछ दिनों में उच्च शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर समाधान करने की बात कही है।


*परिणाम को लेकर कालेज प्रबंधन ने विवि को पुनः मूल्यांकन के लिये लिखा था चिठ्ठी*


बीए द्वितीय और तृतीय वर्ष के परिणाम को लेकर देवभोग कालेज प्रबंधन ने 30 दिसम्बर को वि वि को चिठ्ठी लिखकर पुनः मूल्यांकन का आग्रह किया था जिसका भी कोई जबाब नहीं मिला। मालूम हो कि इस कालेज से बीए द्वितीय वर्ष का एक छात्र और तृतीय वर्ष के 13 छात्र अंग्रेजी साहित्य में पूरक परीक्षा दिये थे आरोप है इसमें सबको अनुत्तीर्ण कर दिया गया है।जिसको लेकर छात्रों को गडबडी की शंका है।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे