Ticker

6/recent/ticker-posts

Jashpur: दुलदुला तहसील कार्यालय में 75 वां गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय भावना के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया.....*

*दुलदुला तहसील कार्यालय में 75 वां गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय भावना के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया.....*

Disti :- Ripoter


Nitish kumar


Duldula/ jashpur




26 जनवरी । प्राकृतिक सौन्दर्य से ओतप्रोत मनोरम हसीन वादियों के मध्य स्थित तहसील प्रांगण,दुलदुला के छत के ऊपर खुले आसमान के नीचे तहसील कार्यालय, दुलदुला जिला-जशपुर  (छ.ग.) में देश की एकता, अखण्डता, धर्मनिरपेक्षता और राष्ट्रीय सद्भावना का प्रतीक 75 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह पूरे देशभक्ति भावना के साथ हर्षोल्लास और उत्साह से मनाया गया..... इस अवसर पर श्री ओंकार बघेल,  तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी, दुलदुला जिला-जशपुर (छ.ग.) ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा नीले आसमान पर शान से फहराया.....झण्डा वंदन के पश्चात सामूहिक राष्ट्रगान हुआ......इसके पश्चात तहसील परिवार के सदस्यों के द्वारा देशभक्ति गीत से समा बांधा गया एवं श्री नेहरु सोनी ने अपने चिर-परिचित अंदाज से शेरो-शायरी के माध्यम से देशभक्ति भावना का अलख जगाया.....श्री ओंकार बघेल, तहसीलदार ने सभी तहसील के निवासियों को  गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी.....

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर श्री नेहरु सोनी, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन,श्री के.डी.महंत, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ, दुलदुला सहित तहसील न्यायालय और राजस्व विभाग के समस्त स्टाफ, अधिवक्ता गण, दस्तावेज लेखकगण एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Post a Comment

0 Comments