Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund: जिला महासमुंद विकासखंड पिथौरा के अंतर्गत गांव कंचनपुर में कार्यक्रम का हुआ समापन ज्ञात हो कर ग्राम कंचनपुर में तरह-तरह के भागवत श्रीराश पूर्णिमा ,रथ यात्रा ,रामायण ,कबड्डी ,क्रिकेट आदि कार्यक्रम होता रहता है ।

जिला महासमुंद विकासखंड पिथौरा के अंतर्गत गांव कंचनपुर में कार्यक्रम का हुआ समापन ज्ञात हो कर ग्राम कंचनपुर में तरह-तरह के भागवत श्रीराश पूर्णिमा ,रथ यात्रा ,रामायण ,कबड्डी ,क्रिकेट आदि कार्यक्रम होता रहता है ।



दिनांक 25 दिसम्बर 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक NSS कार्यक्रम फुलझर उच्चतर माध्यमिक  विद्यालय के द्वारा गांव कंचनपुर में सात दिवसीय रखा गया जिसमें स्कूली बच्चों के द्वारा निशुल्क पशु टीकाकरण , निशुल्क स्वास्थ्य शिविर ,जागरूकता रैली ,नशा मुक्ति ,स्वास्थ्य शिक्षा ,जनसंख्या शिक्षा ,साक्षरता भ्रूण हत्या ,शौचालय निर्माण एवं रंगारंग कार्यक्रम कवि सम्मेलन एवं साफ सफाई को काफी योगदान दिया गया प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष अभी फूलधार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगत देवी के द्वारा ग्राम कंचनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम कंचनपुर में रखा गया।कार्यक्रम पर उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सतपाल सिंह छाबड़ा ,गौ माता सेवा समिति के जिला अध्यक्ष कमलेश डड़सेना, नगर पंचायत अध्यक्ष बसना गजेंद्र साहू  ,सरपंच ग्राम पंचायत कंचनपुर राजेश साव, गांव प्रमुख त्रिलोचन पटेल , बाबूलाल पटेल ,काशीराम पटेल ,रोहित चौहान कोटवार , कृपाराम पटेल रोहन पटेल , श्रवण पटेल पंच तेजराम पटेल ,मोहन पटेल सीताराम पटेल , बिंदा प्रसाद पटेल ,वीरेंद्र सिदार, भूतपूर्व सरपंच करमसिंह साव , बंसी पटेल, खगेश्वर पटेल, हेम कुमार रंजिलाल पटेल , हराधन पटेल , लखन पटेल , रामप्रसाद पटेल ,बेदराम पटेल , नरेश पटेल , पटेल ,सेतराम पटेल ,श्रीराम पटेल हरिलाल सिदार ,पुनीत लाल साहू ,वरुण साहू ,पालेश्वर यादव , शिवनाथ पटेल ,केतन पटेल, हरीश पटेल ,बाबूलाल पटेल,  फागुलाल रात्रे , सुधु राम खुटे गिरधर पटेल , मनीष सिदार ,घसिया राम पटेल , मोहन पटेल , अजय रात्रे , मनराखन रात्रे , दयानिधि रात्रे ,  एवं शाला परिवार सहित समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे