Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र सीमावर्ती पाटेकोहरा RTO जांच चौकी अधिकारी के बिगड़े बोल

छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र सीमावर्ती पाटेकोहरा RTO जांच चौकी अधिकारी के बिगड़े बोल


मीडिया द्वारा कवरेज करने पर झुंझलाहट में पाटेकोहरा अधिकारी ने पत्रकारों से किया दुर्व्यवहार।





बिना इंश्योरेंस वाले वाहन को पाटेकोहरा RTO जांच चौकी द्वारा अनुचित तरीके से पास करवा दिए। जिसमें ड्राइवर द्वारा पत्रकारों से चर्चा में 10,000 रुपए बिना इंश्योरेंस के एवज में देना बताया गया।

इस खबर को मीडिया के द्वारा प्रमुखता से दिखाने पर RTO अधिकारी झुंझलाहट में 

पत्रकारों को बोले क्या उखाड़ लोगे और खबर बना के क्या उखाड़ लिए। जब यहीं बात कैमरे के सामने बोलने बोले तो चुप हो गए।


क्या सरकारी RTO अधिकारी द्वारा पत्रकारों से इस तरह की बात करना उचित है?

पैसों के ढेर पर बैठे ऐसे बेलगाम अधिकारी जो अहंकार में खुद को परिवहन मंत्री समझने लगे हैं, क्या इन पर कार्यवाही होगी?

छत्तीसगढ़ विजन टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments