Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: दिल्लीवार समाज के अधिवेशन की तैयारी जोर-शोर से

बालोद 

लोकेशन -कोटगांव

तारीख 04/02/24


दिल्लीवार समाज के अधिवेशन की तैयारी जोर-शोर से 

,,10 और 11 फरवरी को कोड़ेवा सर्किल के कोटगांव में होगा आयोजन



 नई दुनिया सिब्दी

दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रीय समाज के अधिवेशन की तैयारियां जोर-जोर से चल रही है। कोड़ेवा सर्किल के अंतर्गत ग्राम कोटगांव में 10 व 11 फरवरी को अधिवेशन होगा। वही 9 फरवरी को इसी स्थान पर समाज के लोगों के लिए खेल प्रतियोगिताएं व आदर्श विवाह का भी आयोजन होगा। आयोजन की तैयारी में ग्राम कोटगांव के सामाजिक लोगों के अलावा सर्किल के पदाधिकारी व अन्य लोग जुटे हुए हैं।

    दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रीय समाज का प्रांतीय अधिवेशन इस बार ग्राम कोटगांव में होना तय हुआ है। मिडिल स्कूल मैदान में अधिवेशन संपन्न होगा। मैदान को समतलीकरण के लिए टेक्टरो,  जे सी बी, व समाजिक गणों द्वारा कर लिया गया है। आयोजन स्थल व भोजनालय में टेंट लगा भी प्रारंभ हो गया है। बीते दिनों केंद्रीय कार्यकारिणी द्वारा स्थल चयन के बाद तैयारी ने जोर पकड़ी है। शनिवार को मैदान का पूर्ण रूप से समतलीकरण किया गया। इस अवसर पर वहां उपस्थित सर्किल प्रधान पूर्णानंद बेलचंदन, समाज के प्रमुख सालिक देशमुख, सचिव कुमार देशमुख, कोषाध्यक्ष तिलकराम देशमुख, ग्रामीण अध्यक्ष दुर्गाराम देशमुख, सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा देशमुख, दिलेश्वर देशमुख, भूषण देशमुख, बिसेन देशमुख आदि ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने में पूरे सर्किल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। विभिन्न स्तरों पर तैयारी शुरू कर दी गई है। पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई है ताकि कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल हो। सालिक देशमुख व पूर्णानंद बेलचंदन ने बताया कि यहां पर विशाल मंच बनाया जा रहा है। इसके साथ ही 10 व 11 फरवरी दो दिन के अधिवेशन के पूर्व 9 फरवरी को आदर्श विवाह का भी आयोजन होगा, जिसकी भी तैयारी जोर-जोर से की जा रही है। इन्होंने जानकारी दी की पंडाल इस तरह से बनाया जा रहा है कि लोगों को बैठने में कोई असुविधा न हो। इसके अलावा भोजन भंडारे को भी काफी बड़ी जगह पर बनाया जा रहा है। कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा केंद्रीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार तैयार कर ली गई है।


रिपोर्टर

विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद ब्यूरो चीफ दीपक देवांगन के साथ

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे