*कोंचरा बेलगहना मार्ग मे डामरीकरण मे विलम्ब को देखते हुए चक्काजाम की चेतावनी*
Cgvtv संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट बेलगहना....
वर्षों से क्षेत्र हित मे सर्वदलीय मांग का केंद्र रही बेलगहना कोंचरा मार्ग बमुश्किल पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा शुरुआत तो हुई जो अपनी कछुआ चाल की वज़ह से अब तक नहीं बन सकी है जिसे लेकर क्षेत्र की जनता लगातार परेशान हो रही है केवल गिट्टी डाल डस्ट डालना भूले ठेकेदार यदा कदा डस्ट डाला भी गया है तो क्या केवल दिखावे के लिए, क्षेत्र की जनता मे डामरीकरण मे विलम्ब होने को लेकर रोष व्याप्त है जिस विषय को लेकर पूर्व जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोटा को ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन मे कहा गया है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा कोंचरा बेलगहना में डामरीकरण कार्य पिछले 3 महीने से बंद है जिसके कारण यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है अतः आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ किया जावे 10 दिन के अंदर काम न होने पर कोंचरा चौक में चक्का जाम किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी। अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग कोटा, थाना प्रभारी बेलगहना और कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव को प्रतिलिपि प्रेषित। संवाददाताओं के द्वारा लोक निर्माण विभाग से संपर्क करना चाहा संपर्क नहीं हो सका है देखने वाली बात होगी कि जनहित के विषय को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व क्या एक्शन लेते हैं डामरीकरण जल्द होगा अथवा पूर्व कि तरह कछुआ चाल जारी रहेगा।
0 Comments