जितेन्द्र भास्कर
कोटा, बिलासपुर
कोटा जनपद के ग्राम पंचायत मटसगरा बिना प्रस्ताव के बिना बैठक सरपंच और सचिव पैसा को किया जा रहा है पैसा का दुरुपयोग बंदर बात किया जा रहा है ।15वें वित्त की राशि का,,,
जिले की ग्राम पंचायत मटसगरा के खाते में 15 वें वित्त आयोग की राशि आने के बाद भी सरपंच और सचिव बिना प्रस्तावों पर राशि खर्च कर रहे हैं। इस कारण बिजली व्यवस्था, पेयजल, नाली सफाई समेत फर्नीचर की खरीदी नहीं हो रही। ग्राम पंचायतों में कामकाज ठप है, वहीं प्रशासन द्वारा अभी तक 15 वें वित्त आयोग की राशि खर्च करने के
बनाए नियम को कर रहे हैं तार तार ,कामकाज भी नही हो पा रहा है। पंचायतों की जमा कराई गई है। स्थानीय जनप्रतिनिधि के अलावा प्रशासन भी बेखबर है, जबकि पंचायतों में स्वतंत्र रूप से कामकाज के लिए शासन द्वारा दी जा रही राशि का दुपयोग हो रहा है।
ग्राम पंचायत मटसगरा इन नियमों के कारण फंसा पेच: जिला व जनपद पंचायत ने दिशा निर्देश जारी किया है के सरपंच 15 वें वित्त आयोग की राशि निकाल दुरुपयोग किया जा रहा है। ग्राम पंचायत
के खाते में राशि भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
0 Comments