Ticker

6/recent/ticker-posts

Pithora: अमृत सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के द्वारा ग्रामीण अंचलों में निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण

अमृत सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के द्वारा ग्रामीण अंचलों में निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण 



शहीद नोहर सिंह ठाकुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिबर्रा में दिया जा रहा है निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण



*पिथौरा*/ ग्रामीण बच्चों को हुनरमंद व स्वरोजगार की दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने सर्व कंप्यूटर शिक्षा अभियान के तहत अमृत सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ संस्था के द्वारा महासमुंद जिले पिथौरा विकासखंड के विभिन्न ग्रामीण स्कूलों में निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अमृत सेवा संस्थान के संचालक मालिक राम सिन्हा ने बताया ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को स्वरोजगार के बल मिले। इसी उद्देश्य से यह तीन माह का निशुल्क कोर्स प्रारंभ दिया जा रहा है।उत्साह के साथ बच्चों को कंप्यूटर की बारीकियां सीखकर अपने सपनों को साकार करेंगे। उन्होंने बताया कि बेसिक कंप्यूटर के लिए प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। कंप्यूटर प्रशिक्षण युवक व युवतियों के लिए भविष्य में रोजगार पाने के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगा। बता दें कि यह संस्था ग्रामीण विद्यार्थियों की भविष्य के लिए चिंतित है और लागातार उन्हें नए प्लेटफार्म देने के लिए अग्रसर रहती है। आज के समय में कम्प्यूटर की शिक्षा बेहद जरूरी है। क्षेत्र में कंप्यूटर सीखने की ललक रखने वाले युवाओं के लिए बेहतर अवसर प्रदान किया जा रहा है। इस 3 माह  कम्प्यूटर प्रशिक्षण में मुख्य रूप से एमएस आफिस एमएस वर्ड पावर प्वाइंट एक्सेल पेंट सहित कई जरूरी जानकारी दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी युवाओं के लिए इस पहल की सराहना कर रहें है। संस्थान के द्वारा अभी वर्तमान में पिथौरा विकासखंड के शहीद नोहर सिंह ठाकुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय 

छिबर्रा ग्राम में 3 माह का कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसका आज कंप्यूटर प्रशिक्षण संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित अतिथि वक्ताओं ने कंप्यूटर संबंधित बच्चों को मार्गदर्शन दिया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थान के संचालक मालिक राम सिन्हा, रामकुमार नायक प्राचार्य, गौरव चंद्राकर, राजा बाबू उपाध्याय  पत्रकार, दीपक डडसेना कंप्यूटर प्रशिक्षक, विद्यालय के शिक्षक राजेंद्र कुमार नंद, विनोद कुमार, खेम प्रसाद पटेल, बबीता पटेल ,नंदलाल कुमार कृष्ण, राजेश कुमार सहित विद्यालय के बच्चे पालक  काफी संख्या में उपस्थित थे।


फोटो

Post a Comment

0 Comments