जितेन्द्र भास्कर
कोटा, बिलासपुर
मां सरस्वती एवं माता-पिता की हुई पूजा
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगी रोड कोटा में प्राजंल मिश्रा तहसीलदार कोटा के मुख्यातिथ्य अजय अग्रवाल अध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर कोटा की अध्यक्षता वेंकट लाल अग्रवाल संरक्षक सरस्वती शिशु मंदिर कोटा के विशिष्ट अतिथि एवं मनजीत सिंह पवार स्थाई सदस्य सरस्वती शिशु मंदिर कोटा के विशिष्ट आतिथ्य में मां सरस्वती पूजन, विद्यारंभ संस्कार, मातृ- पितृ पूजन एवं वार्षिक उत्सव के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ
मुख्य अतिथि ने सभा को संबोधित करते हुए सरस्वती शिशु मंदिर की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में एक ऐसी संस्था है जो पढ़ाई के साथ-साथ देशभक्ति एवं संस्कार देती है सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का देश में अलग ही पहचान है।
साल भर में विद्यालय में अनेक प्रकार की गतिविधियां होती जाती है इसके लिए हमेशा विद्यालय के द्वारा पुरस्कार दिया जाता है इसी कार्यक्रम में अनेक प्रकार के पुरस्कार वितरण किया गया
विद्या आरंभ संस्कार में कुल 38 बच्चों का विद्याराम संस्कार पंडित माधव प्रताप चतुर्वेदी जी के द्वारा कराया गया
इस अवसर पर विद्यालय संचालन समिति के व्यवस्थापक वासुदेव रेड्डी, सह व्यवस्थापक भगवान प्रसाद सक्सेना, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर, श्रीमती लीलावती साहू, श्रीमती पूर्णिमा गुप्ता, गौतम गुप्ता, अंजना चौकसे आदि अनेक गणमान्य नागरिक, विद्यालय के प्राचार्य बाबूलाल साहू, प्रधानाचार्य चंद्रेश यादव, आचार्य राजकुमार साहू, संतोष गंधर्व, लक्ष्मी नारायण पांडे, रुक्मणी गंधर्व, श्रीमती आशा गुप्ता, श्रीमती शोभा चौहान, सुख सिंह कैवर्त, रुपेश मलिक, दीपराज साहू, सहदेव यादव, कमलेश जांगड़े ,मनोरमा गुप्ता, श्रीमती अलका राजपूत, श्रीमती जयश्री मित्रा, लव कुमार गंधर्व, श्रीमती लक्ष्मी मानिकपुरी, श्रीमती प्यारी मानिकपुरी बच्चों के माता-पिता हजारों की संख्या में इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की पूरी-पूरी प्रशंसा करते सुना गया
विद्या आरंभ संस्कार में आए हुए सभी अभिभावकों ने अपने बच्चों को सरस्वती शिशु मंदिर में ही प्रवेश दिलाने की चर्चा कर रहे थे
0 Comments